देवरी खुर्द मंगल विहार फेस- टू के सूने मकान में लाखों की…- भारत संपर्क
तोरवा थाना क्षेत्र का देवरी खुर्द बेहद असुरक्षित क्षेत्र है, यहां अक्सर चोरी की घटनाएं होती है। एक बार फिर देवरी खुर्द के मंगल विहार फेस टू में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया।
यहां रहने वाले औषधि निरीक्षक रत्नेश बारगाह के घर चोरों ने धाबा बोलकर करीब चार लाख रुपये कीमती आभूषण और 4 हजार रुपए की चोरी की। घटना के समय औषधि निरीक्षक अपने पूरे परिवार के साथ एक साथ विवाह समारोह में शामिल होने गए हुए थे।
गुरुवार सुबह घर लौटने पर उन्होंने घर को अस्त-व्यस्त और अलमारी को खुला हुआ पाया , जिसमें मौजूद सोने चांदी के आभूषण और नगद करीब ₹4000 गायब थे। इसकी सूचना तोरवा पुलिस को दी गई है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी के फुटेज के सहारे चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को फुटेज में एक संदिग्ध नकाबपोश व्यक्ति हाथ में थैला लिए जाता दिखा है।
असल में इस पूरे मोहल्ले के आसपास स्लम एरिया है जहां अपराधियों का ठिकाना है, जिनके द्वारा सुने मकान को इसी तरह से अक्सर निशाना बनाया जाता है। इसी वजह से देवरी खुर्द में पुलिस चौकी की स्थापना की गई थी लेकिन कुछ समय बाद उसे भी बंद कर दिया गया। इस कारण से अपराधियों की चांदी हो रही है।
Post Views: 5