‘I Love You बोलो’… मौलवी ने छात्रा से कहा, इनकार किया तो कुल्हाड़ी से…
ग्रामीणों ने आरोपी मौलवी की पिटाई की.
बिहार के गोपालगंज जिले में एकतरफा प्यार में पागल मौलवी ने छात्रा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे छात्रा घायल हो गई. आरोप है कि मौलवी जबरदस्ती छात्रा से आई लव यू कहने को बोल रहा था. वहीं छात्रा की सहेली द्वारा विरोध करने पर उसे भी कुल्हाड़ी से काटने की धमकी देने लगा. छात्रा के द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीणों ने मौलवी को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. वहीं घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा गांव के पास की है. आरोपी मौलवी का नाम साकिब राजा है. बताया जाता है कि मौलवी साकिब राजा घर-घर जाकर छात्र-छात्राओं को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है. इसी दौरान मौलवी को अपने ही एक छात्रा से प्यार हो गया. मौलवी ने छात्रा से कई बार प्यार का इजहार किया, लेकिन छात्रा ने कोई जवाब नहीं दिया.
कोचिंग जाते समय मौलवी ने किया हमला
वहीं गुरुवार सुबह जब छात्रा साइकिल से अपनी सहेलियों के साथ कोचिंग जा रही थी, उसी समय बाइक से छात्रा का पीछा कर रहे मौलवी साकिब राजा ने छात्रा को रास्ते में रोका, फिर प्यार करने की कसमें खाने लगा. छात्रा ने मौलवी को साफ मना कर दिया कि वह उसे पसंद नहीं है. इतना सुनते ही मौलवी ने अपने साथ लाई छोटी कुल्हाड़ी बाइक से निकाल ली और लड़की को धमकी देने लगा.
मौलवी साकिब राजा ने कहा कि अगर उसे आई लव यू नहीं बोला तो काट देगा. इतना कहते ही मौलवी कुल्हाड़ी से लड़की को काटने का नाटक करते हुए दो-तीन वार किया, जिसमें गलती से पैर में कुल्हाड़ी लग गई. वहीं छात्रा की सहेलियों द्वारा चिल्लाने पर ग्रामीण जुट गए और मौलवी की जमकर पिटाई कर दी.
ग्रामीणों ने मौलवी को पुलिस के हवाले किया
घटना की सुचना 122 पुलिस टीम को मिलने के बाद फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के चंगुल से मौलवी को मुक्त कराया. वहीं घटना को लेकर सिधवलिया एसडीपीओ अभय रंजन ने बताया कि साकिब राजा मौलवी है, जो छात्राओं को कोचिंग पढ़ाता है. उसके द्वारा आज एक छात्रा पर हमला किया गया है. ग्रामीणों ने आरोपी मौलवी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी मौलवी से पूछताछ कर रही है.