सागौन बाड़ी में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका- भारत संपर्क
सागौन बाड़ी में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका
कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैंसमा के साप्ताहिक बाजार के समीप स्थित सागौन बाडी में गुरूवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। व्यक्ति कहा का रहने वाला है यह अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची उरगा पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है। गुरूवार की सुबह ग्रामीण सागौन बाड़ी की ओर गए हुए थे, जहां उन्होंने एक अज्ञात युवक की लाश देखी। जिसकी सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने पर उरगा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। बताया जाता है कि युवक की हत्या सिर कुचलकर की गई है। बहरहाल पीएम रिपोर्ट व मृतक की शिनाख्त के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।