बम धमाके से बचने वाले खिलाड़ी ने जिताया मैच, 10 बॉल में कर दी छक्के-चौकों क… – भारत संपर्क

0
बम धमाके से बचने वाले खिलाड़ी ने जिताया मैच, 10 बॉल में कर दी छक्के-चौकों क… – भारत संपर्क

बॉम्ब धमाका से बचने वाले खिलाड़ी ने जिताया मैच. (Photo: X)
यूएई की लीग ILT20 में फिलहाल ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसका 16वां मैच दुबई कैपिटल्स और गल्फ जायंट्स के बीच दुबई में हुआ. गुरुवार 23 जनवरी को हुए इस मुकाबले में दुबई की टीम ने 5 विकेटों से शानदार जीत दर्ज की. इसमें श्रीलंकाई ऑलराउंडर दसुन शनाका का अहम रोल रहा. उन्होंने 10 गेंदों में 34 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को आसानी से जिता दिया. इस नाबाद पारी के दौरान उन्होंने छक्के-चौकों का झड़ी लगा दी. बता दें ये वही क्रिकेटर हैं, जो श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए बम धमाके में बाल-बाल बच गए थे.
शनाका की ताबड़तोड़ बैटिंग
गल्फ जायंट्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 154 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में दुबई की टीम ने 110 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए थे. अब उसे 23 गेंदों में 44 रनों की जरूरत थी. दुबई की मुश्किल पिच पर ये रन बनाने मुश्किल लग रहे थे. तभी दसुन शनाका बैटिंग के लिए आए. उनके बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं बचा था. फिर उन्होंने 340 के स्ट्राइक रेट से 10 गेंद में ताबड़तोड़ 34 रन रन बना दिए, जो काफी अहम साबित हुए. इस दौरान उन्होंने 3 चौकों और 3 छक्के भी जड़े और अपनी टीम को आसानी से 8 गेंद रहते ही मैच जिता दिया.

Superb hit for 6️⃣!
Dasun Shanaka absolutely clobbered that! The ball never took flight but travelled the distance for one of the most sweetly timed flat sixes you’ll see!#DCvGG #DPWorldILT20 #AllInForCricket pic.twitter.com/NU2pi1Buzm
— International League T20 (@ILT20Official) January 23, 2025

बता दें साल 2019 में हुए श्रीलंका में ईस्टर के मौक पर सीरियल बम धमाके हुए थे. इसमें करीब 300 लोग मारे गए थे और 500 से अधिक घायल हुए थे. शनाका का परिवार भी इस घटना का शिकार हो गया था. उनकी मां और दादी इसमें घायल हो गई थीं. हालांकि, वो इसमें बाल-बाल बच गए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में इसे अपने जीवन का सबसे डरावना अनुभव बताया था और कहा था कि वो कभी इसे नहीं भूल सकते.
होप रहे मैच के हीरो
हालांकि, शनाका से पहले शे होप ने जबरदस्त पारी खेली. गल्फ जायंट्स के खिलाफ 154 रन चेज करते हुए दुबई की टीम मुश्किल में पड़ गई थी. टीम ने 25 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था. वहीं 41 पर दूसरा और 60 पर तीसरा विकेट भी गिर गया. लगातार अंतराल पर आउट होते बल्लेबाजों के बीच होप एक छोर पर टिके रहे और रन बनाते रहे.
होप ने 39 गेंद में 47 रन बनाए और टीम के स्कोर को 110 तक पहुंचा कर आउट हो गए. इसके बाद बचा हुआ काम शनाका और टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने पूरा कर दिया. शनाका ने जहां 10 गेंद में 34 रन बनाए, वहीं रजा ने 15 गेंद में 173 के स्ट्राइक रेट से 26 रन से 26 रन ठोककर फंसे को मैच को आसानी से जीत लिया. होप को उनकी शानदार बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JEE Main 2025: प्रयागराज में होने वाली जेईई मेन परीक्षाएं वाराणसी शिफ्ट, ऐसे…| Amazon Republic Day Offers: फोन से घर के सामान तक, सेल में 50% तक सस्ते मिल रहे… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की दी बधाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला, उज्जैन समेत इन 17 शहरों में … – भारत संपर्क| स्मृति मंधाना का पूरी दुनिया में बजा डंका, ICC की वनडे टीम में मिली जगह, इस… – भारत संपर्क