स्मृति मंधाना का पूरी दुनिया में बजा डंका, ICC की वनडे टीम में मिली जगह, इस… – भारत संपर्क

0
स्मृति मंधाना का पूरी दुनिया में बजा डंका, ICC की वनडे टीम में मिली जगह, इस… – भारत संपर्क

आईसीसी की महिला वनडे टीम में भारत के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है. (Photo: PTI)
आईसीसी ने पुरुषों के बाद अब महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर का भी ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया की दो खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है. धाकड़ ओपनर स्मृति मंधाना का इसमें दबदबा देखने को मिला है. पूरी दुनिया को अपनी बैटिंग का लोहा मनवा चुकी मंधाना को आईसीसी ने ओपनर के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है. उनके अलावा भारतीय टीम की ऑलरांउडर दीप्ति शर्मा को भी उनकी शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. वो भी 11 खिलाड़ियों की इस टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं.
टीम में कौन-कौन शामिल?
पूरी दुनिया में क्रिकेट को चलाने वाली संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल है. उसने पिछले साल यानि 2024 में हुए वनडे मुकाबलों के आधार पर अपनी टीम तैयार की है. दुनिया भर के महिला क्रिकेटरों को उनकी प्रदर्शन को देखते हुए इसमें जगह दी है. इसमें अलग-अलग देश की 11 खिलाड़ियों का नाम है, जिसकी कप्तान साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट को बनाया गया है. वोल्वार्ड्ट को मंधाना की तरह टीम के ओपनर के तौर पर चुना गया है.
आईसीसी ने नंबर 3 की अहम पोजिशन श्रीलंका की कप्तान चामरी अट्टापट्टु को दी है. वो बैटिंग के साथ स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं. वहीं नंबर 4 की जगह वेस्टइंडीज की कप्तान हीली मैथ्यूज को मिली है. आईसीसी ने साउथ अफ्रीका की धाकड़ ऑलराउंडर मारिजाने कैप को भी अपनी टीम में दी है.
ऑस्ट्रेलिया की दो ऑलराउंडर एशले गार्डनर और एनाबेल सदरलैंड भी इस महिला वनडे टीम ऑफ ईयर का हिस्सा हैं. इंग्लैंड की एमी जोन्स टीम की विकेटकीपर पर शामिल हुई हैं. इनके अलावा भारतीय स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टन और तेज गेंदबाज केट क्रॉस को भी इस टीम में जगह मिली है.
खबर अपडेट हो रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोहित शर्मा की नाकामी में भी अच्छी खबर, टीम इंडिया ने ली होगी राहत की सांस – भारत संपर्क| चांदी में भी हॉलमार्क अनिवार्य करे केंद्र सरकार- कमल सोनी- भारत संपर्क| एक महीने में है शादी…चेहरा करेगा ग्लो, पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स| प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण, प्रशिक्षण में निर्वाचन की…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश, शनिवार 25 जनवरी…- भारत संपर्क