बरेली में खुद रास्ता भटक जा रहा गूगल मैप, 2 विदेशी नागरिकों को डैम पर पहुंच… – भारत संपर्क

0
बरेली में खुद रास्ता भटक जा रहा गूगल मैप, 2 विदेशी नागरिकों को डैम पर पहुंच… – भारत संपर्क

बरेली में गूगल मैप ने दो फ्रांसीसियों को भटकाया रास्ता
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बार फिर गूगल मैप दो यात्रियों को धोखा दिया है. इस बार दो फ्रांसीसी नागरिक गूगल मैप की वजह से अपना रास्ता भटक गए. गूगल मैप ने उन्हें गलत रास्ते पर पहुंचा दिया. दोनों फ्रांसीसी युवक दिल्ली से नेपाल के काठमांडु साइकिल से जा रहे थे. फ्रांसीसी नागरिक रास्ता भटककर चुरैली डैम के पास पहुंच गए. रास्ता भटकने पर दोनों युवक पुलिस चौकी पहुंचे. दोनों ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से मदद मांगी.
फ्रांसीसी नागरिकों की पुलिसकर्मी भाषा ही नहीं समझ पाए. इसके बाद उन्होंने बरेली एसएसपी अनुराग आर्य से दोनों की बात करवाई. एसएसपी ने फोन पर फ्रांसीसी नागरिकों की समस्या का समाधान किया. बरेली पुलिस ने उन्हें सही दिशा का नक्शा बता दिया. रात भर सुरक्षित स्थान पर रुकवा कर सुबह अपने क्षेत्र से निकलवाया. उसके बाद फ्रांसीसी युवकों ने बरेली पुलिस का अभिवादन किया. बता दें कि जिले में गूगल मैप के गलत रास्ता दिखाने की वजह से तीन लोगों की जान जा चुकी है.
दोनों युवक साइकिल से दिल्ली से नेपाल के काठमांडू तक की यात्रा करते हैं. काफी परेशान होने के बाद युवकों ने पुलिस से मदद मांगी. रास्ता भटकने के बाद काफी देर तक परेशान होते रहे जिसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी देखी और अंदर जाकर पुलिस से मदद मांगी. पुलिसकर्मियों ने विदेशी मेहमान को सुरक्षित स्थान पर रुकवाया और सुबह होने के बाद ही उन्हें रवाना किया.
दिल्ली से साइकिल यात्रा पर निकले
फांसीसी युवकों ने बताया कि उनके नाम ब्रायन जैक्स गिलबर्ट और सेबेस्टीयन फ्रैंकॉइस ग्रेबियल हैं. वह दोनों सात जनवरी को फ्लाइट से दिल्ली आए थे. उन्हें साइकिल से नेपाल के काठमांडु जाना था और वो दोनों अगले दिन ही दिल्ली से साइकिल लेकर चल दिए. गूगल मैप ने उन्हें गलत रास्ता दिखा दिया जिसकी वजह से वह परेशान हो गए. इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. लोग अपना रास्ता तय करने के लिए गूगल मैप का सहारा लेते है.
तीन लोगों की गई थी जान
बता दें बरेली में गूगल मैप से गलत रास्ते पर जाने के पहले भी मामले सामने आ चुके हैं. बीते साल 24 नवंबर को गूगल मैप के सहारे गुरुग्राम से बरेली जा रहे तीन लोगों की कार अधूरे पुल पर चली गई थी. पुल खत्म होते ही उनकी कार नीचे जा गिरी. जिससे तीनों की मौत हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NPS Recruitment 2025: नेशनल पेंशन सिस्टम में नौकरी पाने का मौका, 5 फरवरी तक करें…| जो रूट के साथ LIVE मैच में हुआ चमत्कार, ऐसा करने वाली दुनिया की इकलौती T20 … – भारत संपर्क| Samsung Ad: सिर्फ AI से नहीं बनेगी बात, लाखों रुपए वाला S25 Ultra क्यों लग रहा… – भारत संपर्क| *कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की पदयात्रा करने वाली जशपुर की…- भारत संपर्क| भारत के वीर सपूतों को नमन…26 जनवरी पर इस तरह दें शुभकामनाएं