‘मिर्जापुर’ के ‘गुड्डू भइया’ ने देख ली ‘पाताल लोक सीजन 2’, जयदीप अलहावत की सीरीज… – भारत संपर्क

0
‘मिर्जापुर’ के ‘गुड्डू भइया’ ने देख ली ‘पाताल लोक सीजन 2’, जयदीप अलहावत की सीरीज… – भारत संपर्क
'मिर्जापुर' के 'गुड्डू भइया' ने देख ली 'पाताल लोक सीजन 2', जयदीप अलहावत की सीरीज के बारे में क्या बोले अली फजल?

अली फजल, जयदीप अहलावत

अली फजल ने ‘मिर्जापुर’ के तीनों सीजन में फैन्स को जबरदस्त तरीके से एंटरटेन किया है. वो ‘मिर्जापुर’ पर बनने वाली फिल्म में भी नजर आने वाले हैं, जो कि इसी सीरीज पर बेस्ड होगी. अब ऐसा लगता है कि अली फजल ‘मिर्जापुर’ फिल्म पर जल्द ही कुछ अपडेट देने वाले हैं. दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है.

अली फजल ने जयदीप अहलावत की ‘पाताल लोक सीजन 2’ की भी तारीफ की है. फोटो में अली फजल के साथ श्वेता त्रिपाठी और श्रिया पिलगांवकर नजर आ रही हैं. इस फोटो पर अली ने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है.

ये भी पढ़ें

अली फजल ने पोस्ट में क्या लिखा

पोस्ट शेयर कर अली ने लिखा, “जब मिर्जापुर साल 2024 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन चुकी है, तो मुझे वो दिन याद आ रहे हैं, जब हमने एक साथ ये सीरीज की और बहुत बेहतरीन काम किया. कल मैंने ‘पाताल लोक सीजन 2’ देखा और मुझे लगता है कि ये अब तक का सबसे बेहतरीन शो है. मुझे लगता है कि किसी चीज को महसूस करना उसे देखने से ज्यादा अच्छा होता है. ओह और ये फोटो? इसमें दो खूबसूरत चेहरे नजर आ रहे हैं और हम अक्सर ऐसे ही मिलते रहते हैं और एक-दूसरे के बारे में जानते रहते हैं. मेरे पास मिर्जापुर के स्टार्स के साथ कई अमेजिंग फोटोज हैं, लेकिन उन फोटोज के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. मूवी अपडेट्स कमिंग सून.”

पाताल लोक स्टारकास्ट

‘पाताल लोक सीजन 2’ की बात करें तो ये सीरीज रिलीज हो गई है. शो में जयदीप अहलावत पुलिस ऑफिसर हाथीराम चौधरी के रोल में नजर आ रहे हैं, वहीं अभिषेक बनर्जी को विशाल त्यागी उर्फ हथौड़ा त्यागी के रोल में देखा जा रहा है. इसके अलावा इश्वाक सिंह हैं, जो इमरान अंसारी की भूमिका दोहरा रहे हैं. इसके अलावा गुल पनाग, रेनू चौधरी, नीरज काबी और बाकी अन्य सितारे भी नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NPS Recruitment 2025: नेशनल पेंशन सिस्टम में नौकरी पाने का मौका, 5 फरवरी तक करें…| जो रूट के साथ LIVE मैच में हुआ चमत्कार, ऐसा करने वाली दुनिया की इकलौती T20 … – भारत संपर्क| Samsung Ad: सिर्फ AI से नहीं बनेगी बात, लाखों रुपए वाला S25 Ultra क्यों लग रहा… – भारत संपर्क| *कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की पदयात्रा करने वाली जशपुर की…- भारत संपर्क| भारत के वीर सपूतों को नमन…26 जनवरी पर इस तरह दें शुभकामनाएं