IND vs ENG: अभिषेक शर्मा को लगी दर्दनाक चोट, चलना भी हुआ मुश्किल, नहीं खेले… – भारत संपर्क

0
IND vs ENG: अभिषेक शर्मा को लगी दर्दनाक चोट, चलना भी हुआ मुश्किल, नहीं खेले… – भारत संपर्क

अभिषेक शर्मा की चोट के कारण तिलक वर्मा कर सकते हैं ओपनिंग.Image Credit source: PTI
टीम इंडिया के लिए टी20 सीरीज की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही है. भारतीय टीम ने पहले अपनी मजबूत बॉलिंग से इंग्लैंड को छोटे स्कोर पर ढेर किया और फिर विस्फोटक बैटिंग से बेहद आसानी से मैच जीत लिया. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मिली जीत के बाद अब नजरें चेन्नई में होने वाले दूसरे टी20 मैच पर टिकी हैं. मगर शनिवार को होने वाले मुकाबले से 24 घंटे पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. कोलकाता में जीत के एक अहम स्टार रहे विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए हैं, जिसके चलते उनके दूसरे मैच में खेलने को लेकर अब संदेह हो रहा है.
प्रैक्टिस में लगी चोट, चलना भी मुश्किल
कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच के बाद टीम इंडिया गुरुवार 23 जनवरी को ही चेन्नई पहुंची थी और शुक्रवार 24 जनवरी को टीम इंडिया प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरी. जानकारी के मुताबिक, इसी अभ्यास सत्र के दौरान अभिषेक का टखना मुड़ गया और वो दर्द से तड़पने लगे. उनके लिए चलना फिरना भी मुश्किल हो गया था और वो लंगड़ाते हुए दिख रहे थे. ऐसे में उन्हें प्रैक्टिस सेशन छोड़ना पड़ा और ड्रेसिंग रूम लौट गए.बताया जा रहा है कि अभिषेक ने करीब आधा घंटा टीम फिजियो की निगरानी में बिताया लेकिन इसके बाद वो प्रैक्टिस सेशन के लिए वापस नहीं लौटे.
अब अभिषेक की चोट कितनी गंभीर है, इस बारे में फिलहाल टीम या बीसीसीआई की ओर से कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है. हालांकि मैच से 24 घंटे पहले इस तरह की चोट लगना अच्छे संकेत नही हैं क्योंकि इस स्थिति में मैदान पर खेलने के लिए उतरना मुश्किल ही होता है. ऐसे में टीम इंडिया को इस स्टार युवा बल्लेबाज के बिना ही इंग्लैंड से लोहा लेना पड़ेगा.
कौन लेगा अभिषेक की जगह?
अभिषेक ने सीरीज के पहले मैच में धुआंधार बैटिंग करते हुए सिर्फ 34 गेंदों में 79 रन बनाए थे, जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल थे. उनकी इस पारी के दम पर भारत ने 133 रन का लक्ष्य सिर्फ 13 ओवर में हासिल कर लिया था. हालांकि, अब सवाल ये है कि अभिषेक की गैरहाजिरी में टीम इंडिया किसे ओपनिंग के लिए उतारेगी? इस मामले में फिलहाल सबसे उपयुक्त दावेदार तिलक वर्मा नजर आते हैं, जिन्होंने पहले मैच में चौथे नंबर पर बैटिंग की थी. हालांकि, इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर तिलक ने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए लगातार 2 शतक जमाए थे. ऐसे में वो ओपनिंग की भूमिका भी निभा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NPS Recruitment 2025: नेशनल पेंशन सिस्टम में नौकरी पाने का मौका, 5 फरवरी तक करें…| जो रूट के साथ LIVE मैच में हुआ चमत्कार, ऐसा करने वाली दुनिया की इकलौती T20 … – भारत संपर्क| Samsung Ad: सिर्फ AI से नहीं बनेगी बात, लाखों रुपए वाला S25 Ultra क्यों लग रहा… – भारत संपर्क| *कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की पदयात्रा करने वाली जशपुर की…- भारत संपर्क| भारत के वीर सपूतों को नमन…26 जनवरी पर इस तरह दें शुभकामनाएं