मुकेश अंबानी का PhonePe, Paytm को पटखनी देने का प्लान, Jio Bharat पर लॉन्च की ये… – भारत संपर्क

0
मुकेश अंबानी का PhonePe, Paytm को पटखनी देने का प्लान, Jio Bharat पर लॉन्च की ये… – भारत संपर्क
मुकेश अंबानी का PhonePe, Paytm को पटखनी देने का प्लान, Jio Bharat पर लॉन्च की ये फ्री सर्विस

मुकेश अंबानी और जियो भारत फोन

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी अब फोनपे और पेटीएम जैसी बड़ी पेमेंट कंपनियों को पटखनी देने का प्लान बना चुके हैं. उनकी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने बजट फोन Jio Bharat पर एक नई फ्री सर्विस शुरू कर दी है. ये सर्विस जियो भारत फोन डिवाइस इस्तेमाल करने वाले लाखों ग्राहकों की बड़ी बचत करेगी.

रिलायंस जियो ने जियो भारत डिवाइस पर शुक्रवार को ‘Jio Sound Pay’ सर्विस शुरू कर दी है. इस नए फीचर की वजह से अब छोटे दुकानदारों को हर यूपीआई पेमेंट रिसीव करने पर एक साउंड मेसेज सुनाई देगा. इस सर्विस के लिए उन्हें कोई पैसा भी नहीं चुकाना होगा.

PhonePe, Paytm का क्या होगा?

जियो भारत डिवाइस पर ये सर्विस शुरू करके मुकेश अंबानी ने फोनपे और पेटीएम जैसी कंपनियों के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है. अभी पेमेंट सर्विस देने के मामले में ये कंपनियां मार्केट लीडर हैं और इनके साउंड बॉक्स आम लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. लेकिन इनके साउंड बॉक्स इस्तेमाल करने के लिए दुकानदारों को हर महीने करीब 125 रुपए का भुगतान करना होता है.

ये भी पढ़ें

अब जियो भारत डिवाइस पर ये सर्विस फ्री होने से छोटे दुकानदारों के सालाना 1,500 रुपए बचेंगे. कंपनी के बयान में कहा गया है कि रिलायंस जियो भारत साउंड पे सर्विस का फायदा छोटे दुकानदारों से लेकर सब्जी वालों और फेरी वालों तक को होगा.

कई भाषाओं में पता चलेगा पेमेंट का कंफर्मेशन

जियो भारत डिवाइस पर मिलने वाली Jio Sound Pay सर्विस कई भाषाओं में उपलब्ध होगी. इस पर ग्राहकों को इंस्टेंट पेमेंट कंफर्मेशन सुनाई देगा. रिलायंस जियो ने इस फ्री सर्विस का ऐलान ऐसे वक्त में किया है जब लगातार 4 महीने उसका सब्सक्राइबर बेस कम होता रहा. हालांकि नवंबर में कंपनी के सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ी है. इस दौरान सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. बीएसएनएल ने इस दौरान बेहद कम कीमत पर 4G प्लान पेश किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NPS Recruitment 2025: नेशनल पेंशन सिस्टम में नौकरी पाने का मौका, 5 फरवरी तक करें…| जो रूट के साथ LIVE मैच में हुआ चमत्कार, ऐसा करने वाली दुनिया की इकलौती T20 … – भारत संपर्क| Samsung Ad: सिर्फ AI से नहीं बनेगी बात, लाखों रुपए वाला S25 Ultra क्यों लग रहा… – भारत संपर्क| *कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की पदयात्रा करने वाली जशपुर की…- भारत संपर्क| भारत के वीर सपूतों को नमन…26 जनवरी पर इस तरह दें शुभकामनाएं