भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता बरतने की शिकायत, कार्यवाही तथा…- भारत संपर्क
भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता बरतने की शिकायत, कार्यवाही तथा संशोधित सूची जारी करने की मांग
कोरबा। एकीकृत बाल विकास परियोजना पाली अंतर्गत विगत माह हुए आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता बरतने की शिकायत की गई है। जनदर्शन में कलेक्टर से शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ न्यायोचित कार्यवाही तथा संशोधित सूची जारी करने की मांग की गई है। इस संदर्भ में पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुटेलामुडा के आंगनबाड़ी केंद्र नदियापार के लिए मोंटीका पिता धीर सिंह ने आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद के लिए अपना आवेदन किया था। जहां अंतिम योग्यता सूची के प्रकाशन के दौरान उसका नाम सबसे ऊपर था लेकिन बाद में अंतिम चयन सूची में कथित तौर पर छेड़छाड़ करते हुए आश्चर्यजनक रूप से अर्चना पाटले का चयन कर दिया गया जो कि सूची में छठवें स्थान पर थी। इस पर आपत्ति और दावा भी किया गया था, लेकिन इसे अनसुना कर दिया गया। आवेदिका मोंटिका ने सूचना के अधिकार के तहत उक्त केंद्र के आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती की विधिवत प्रक्रिया की जानकारी चाही जिसमें जाति प्रमाण पत्र सरपंच द्वारा जारी और सत्यापित करना बताया गया है जो कि नियम विरुद्ध है। किसी भी शासकीय भर्ती में सरपंच के द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र अमान्य होता है। साथ ही कुछ अन्य बिंदु पर भी अंक देना संदिग्ध है। ऐसे में उक्त पूरी सूची पर प्रश्न चिन्ह लगना लाजिमी है। इसे लेकर आवेदिका मोंटिका ने जऩदर्शन में जिलाधीश के समक्ष उक्त आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका भर्ती में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिकायत की और इसकी विधिवत जांच की मांग भी की है। साथ ही संशोधित सूची जारी करने की मांग की है। इसकी शिकायत विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम से भी की गई है। इस संबंध में विधायक ने भी जिलाधीश तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को मामले में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही की मांग की है। आवेदिका मोंटीका ने बताया कि यदि उसको न्याय नही मिला तो वह न्यायालय के शरण में जाने के लिए मजबूर होगी।