खदान में चोरी करने वालों का सुराग तलाश रही पुलिस,…- भारत संपर्क

0

खदान में चोरी करने वालों का सुराग तलाश रही पुलिस, कर्मचारियों को कमरे में बंधक बनाकर दिया था घटना को अंजाम

 

कोरबा। एसईसीएल की रजगामार खदान में हुई चोरी की घटना के आरोपी अब तक पुलिस पकड़ से दूर है।अभी तक चोरों के संबंध में कोई खास सुराग नहीं मिला है। पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। चोरों के बारे जानकारी जुटाई जा रही है। 21 जनवरी की रात चोरों ने एसईसीएल की रजगामार खदान गोड़मा में धावा बोलकर सुरक्षा कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया था और खदान से सामान की चोरी की थी। इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई गई है। मामले में पुलिस ने रजगामार खदान में कार्यरत सिक्यूरिटी गार्ड रतन सिंह उम्र 42 वर्ष की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। इसमें बताया गया है कि रजगामार गोड़मा खदान 6-7 नंबर में सिक्यूरिटी गार्ड को एक कमरे में बंद कर मोबाइल छीन लिया गया था और खदान से तांबे के तार, यहां लगे सीसीटीवी के डीवीआर को चोर ले गए थे। साथ ही खदान से कई अन्य सामानों की भी चोरी की थी। इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए आंकी गई थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लैपटॉप के ये शॉर्टकट जान लेंगे तो मिनटों में हो जाएगा सब काम, ये ट्रिक्स करेंगी… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हरगवां गांव में औचक दौरा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बेन स्टोक्स ने जिसका करियर बनवाया, उसने पूरी वेस्टइंडीज को हिलाया, आयरलैंड … – भारत संपर्क| *श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निकली भव्य कलश यात्रा…- भारत संपर्क| जब माधुरी दीक्षित को अपनी फिल्म में लेकर डर रहे थे सुभाष घई, एक्ट्रेस से साइन… – भारत संपर्क