पत्रकारों को वितरित किए गए हेलमेट, समाज को दिया जागरूकता…- भारत संपर्क

0
पत्रकारों को वितरित किए गए हेलमेट, समाज को दिया जागरूकता…- भारत संपर्क

बिलासपुर। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता बढ़ाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित बिलासा गुड़ी परिसर में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए शहर के पत्रकारों को हेलमेट वितरित किए। यह कदम न केवल पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया, बल्कि इसके माध्यम से समाज में हेलमेट के उपयोग को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया गया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट न पहनने के कारण 60% मामलों में लोगों की जान चली जाती है। हेलमेट सिर को चोट से बचाने का सबसे प्रभावी साधन है। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे दिए गए हेलमेट का नियमित रूप से उपयोग करें और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में अपना योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार समाज में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं और उनका यह कदम समाज में सकारात्मक प्रभाव डालेगा। हेलमेट वितरण की शुरुआत बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली से की गई।अध्यक्ष की मांग पर एसपी रजनेश सिंह ने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में शहर के सभी पत्रकारों को हेलमेट प्रदान किया जाएगा। पहले चरण में शुक्रवार को 100 पत्रकारों को हेलमेट वितरित किए गए। एसपी ने बताया कि जनवरी का पूरा माह सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मनाया जा रहा है। अभियान के पहले दो सप्ताह में ट्रैफिक इंजीनियरिंग, जागरूकता और यातायात नियमों के पालन को सख्ती से लागू किया गया। अब हेलमेट वितरण के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। साथ ही, बिना हेलमेट टू-व्हीलर चलाने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि हेलमेट न केवल दुर्घटनाओं से बचाव करता है, बल्कि यह जीवन को सुरक्षित रखने का भी माध्यम है। उन्होंने अपील की कि हर नागरिक सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पार्षद अजय मिश्रा और पूर्व पार्षद सीताराम के बीच विवाद, थाने में एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा…- भारत संपर्क| सैमसंग ने Perplexity और OpenAI से मिलाया हाथ, Google Gemini को देगा टक्कर! – भारत संपर्क| Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क