बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्पेशल क्लास लगाना मुश्किल, चुनाव…- भारत संपर्क
बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्पेशल क्लास लगाना मुश्किल, चुनाव कार्य में बिजी रहेंगे गुरुजी
कोरबा। प्री-बोर्ड परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी तक चलेंगी। इसी बीच चुनाव के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे, जो फरवरी तक चलेगी। इसमें शिक्षक व्यस्त रहेंगे। 11 फरवरी से मतदान है। चुनाव व प्रक्रिया फरवरी के आखिरी सप्ताह तक चलेगी। मतदान के लिए स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया जाएगा। इस वजह से विशेष कक्षाएं लगाना मुश्किल है। चुनाव समाप्त होने के बाद बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी। जानकारों का कहना है कि 10वीं-12वीं ही नहीं 9वीं और 11वीं की पढ़ाई चुनाव से प्रभावित होगी। प्री बोर्ड परीक्षा से छात्र-छात्राओं का सही मूल्यांकन होने की उम्मीद है। परीक्षा के पहले कहा गया था कि प्री-बोर्ड परीक्षा के बाद कमजोर बच्चों के लिए रेमेडियल क्लास यानी विशेष कक्षाएं लगाई जाएंगी, लेकिन नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अधिसूचना जारी हो गई है। इसके अनुसार फरवरी में चुनाव होने हैं। 22 फरवरी तक नतीजे आएंगे और एक मार्च से बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। बोर्ड कक्षाओं के कमजोर विद्यार्थियों के लिए हर साल रेमेडियल क्लास लगाई जाती है। इसमें कमजोर बच्चों से अनसॉल्व्ड पेपर्स हल कराए जाते हैं। उन्हें परीक्षा पास करने के लिए वांछित अंक प्राप्त करने के तरीके बताए जाते हैं। अच्छे छात्रों को अधिक अंक प्राप्त करने सवालों के जवाब लिखने के तरीके बताए जाते हैं। लेकिन इस बार चुनाव के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने वाली है। सीबीएसई स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं हो चुकी हैं। मूल्यांकन चल रहा है। वहीं प्रायोगिक परीक्षाओं का दौर भी शुरू हो रहा है। इसी दौरान प्री-बोर्ड की कॉपियां जांचने के बाद विद्यार्थियों को दी जाएगी। स्कूल संचालकों का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया की वजह से बच्चों की विशेष कक्षाएं नहीं लग पाएंगी। हालांकि दिसंबर तक कोर्स पूरा कराने के बाद रिविजन कराया जा रहा है। चुनाव की तिथियां घोषित करने के पहले परीक्षा की तिथियों की जानकारियां ली गई थीं। इसकी वजह से मुख्य परीक्षा का कोई भी पर्चा चुनाव से नहीं टकरा रहा है।