रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर रोजाना सैकडों ट्रीप रेत निकाल…- भारत संपर्क
यूनुस मेमन
रतनपुर,,,,,,
खारून नदी मे रेत माफिया द्वारा खनिज विभाग के अधिकारीयों के संरक्षण में बेखौफ होकर बड़ी बड़ी मशीनें से किया जा रहा है रेत का अवैध उत्खनन, जानकारी होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से रेत चोरो के हौसले बुलंद, पुरे नदी मे जगह जगह रेत निकाल क़र पूरा गड्ढा कर दिया गया है पूरा नदी का स्वरूप बदल दिया गया है,
रतनपुर थाना अंतर्गत ग्राम ख़ैर खुडी, सर्वनदेवरी गढ़वट, लखराम होकर गुजरने वाली नदी से जीसीबी मशीनों से हर दिन सैकड़ो हाईवा रेत अवैध रूप से निकाली जा रही है जो रोज सुबह 5 बजे से रात के अंधेरे में सुबह होते तक धडल्ले से उत्खनन करते है और इन सबके बीच खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद में सोए रहते है इनकी निंद सिर्फ छोटे ट्रैक्टरों के शोर से खुलती है और कभी कभी खानापूर्ति करने के लिए इन पर कार्यवाही करके विभाग अपनी पीठ खुद थपथपाने लगती है ।
ये किसी से छिपा नहीं है कि कैसे विभाग की सेटिंग से रेत मगरमच्छ नदियों में गोते लगा रहे है जो खनिज विभाग को नजर नहीं आ रही है ।
जानकारी के मुताबिक अधिकारीयों की मिलीभगत से रेत के अवैध उत्खनन का लंबा खेल नियम कानूनों को ताक पर रखकर किया जा रहा है सभी नियम और शर्तों को दरकिनार कर दिया गया है और रेत की मलाई लपेटने में कोई भी कसर नही छोड़ी जा रही है ।
सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक खनिज की शिकायत मुख्यमंत्री से जल्द ही की जाने वाली है
इस पूरे मामले पर खनिज विभाग के बडे अधिकारी से जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई । बहरहाल इतना तय है कि खनीज विभाग के निष्क्रियता के चलते हर दिन खारून नदी से बेखौफ रेत निकालने का अवैध करोबार चल रहा है।,,
Post Views: 19