Samsung Ad: सिर्फ AI से नहीं बनेगी बात, लाखों रुपए वाला S25 Ultra क्यों लग रहा… – भारत संपर्क

0
Samsung Ad: सिर्फ AI से नहीं बनेगी बात, लाखों रुपए वाला S25 Ultra क्यों लग रहा… – भारत संपर्क
Samsung Ad: सिर्फ AI से नहीं बनेगी बात, लाखों रुपए वाला S25 Ultra क्यों लग रहा लोगों को 'बेकार'?

Samsung Galaxy S25 Ultra क्यों नहीं आया लोगों को पसंद?Image Credit source: सैमसंग

सैमसंग की फ्लैगशिप Galaxy S25 Series का एड बनाते वक्त कंपनी ने भी नहीं सोचा होगा कि एड रिलीज होने के बाद इतना बड़ा ‘बवाल’ हो जाएगा. लोगों ने एड को देखने के बाद कंपनी की मार्केटिंग रणनीति पर सवाल उठाए हैं. गैलेक्सी एस25 सीरीज के सबसे महंगे मॉडल Galaxy S25 Ultra का एक वीडियो हाल ही कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब पर जारी किया गया, 5 मिनट 45 सेकेंड के इस वीडियो में ये दिखाया गया है कि सैमसंग के इस नए मॉडल में आप लोगों के एआई सपोर्ट का फायदा मिलेगा.

सैमसंग का इस वीडियो को देखने का नजरिया कुछ और था लेकिन लोगों ने इस वीडियो के दूसरे ही नजरिये से देखा. लोगों को ये एड सैमसंग फोन का कम और Google Gemini AI फीचर्स का ज्यादा लगा. इस एड में दिखाया गया है कि Galaxy S25 Ultra में आपको कहां-कहां जेमिनी एआई फीचर्स का फायदा मिलेगा जैसे कि यूट्यूब, गूगल मैप्स, नोट्स आदि में एआई फीचर्स आपकी मदद करेगा.

क्या है लोगों का कहना?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई इस वीडियो पर लोगों को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं, कुछ लोगों का कहना है कि कंपनी ने न रैम को अपग्रेड किया, न बैटरी क्षमता को अपग्रेड किया और कैमरा भी पिछले साल की तरह ही दिया गया है. एक यूजर ने व्यंग्यात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘बहुत बढ़िया जेमिनी विज्ञापन, आप नए डिवाइस को कब पेश करेंगे’?

ये भी पढ़ें

कुछ लोगों ने की तारीफ

हालांकि, सभी प्रतिक्रियाएं नकारात्मक नहीं हैं, कुछ लोगों ने डिवाइस में AI एडवांसमेंट, स्नैपड्रैगन 8 एलाइट चिपसेट और बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए इंप्रूव्ड वेपर चेंबर जैसी खूबियों की तारीफ की है.

Samsung Galaxy S25 Ultra Price in India

सैमसंग की नई फ्लैगशिप सीरीज में उतारे गए इस मॉडल की कीमत 1 लाख 29 हजार 999 रुपये से शुरू होती है, इस दाम में आप लोगों को 12 जीबी रैम/512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इस हैंडसेट के टॉप वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 1 टीबी स्टोरेज मिलती है, इस मॉडल को खरीदने के लिए 1 लाख 65 हजार 999 रुपए खर्च करने होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा गणतंत्र दिवस पर सेंट्रल…- भारत संपर्क| Mohammed Shami Fitness: मोहम्मद शमी को गौतम गंभीर, सूर्यकुमार यादव नहीं दे … – भारत संपर्क| जिले में हुए अलग-अलग हादसों में गई 6 की जान, नहीं थम रहा…- भारत संपर्क| बिना डांस और सिक्स पैक एब्स के आर माधवन इंडस्ट्री में 25 साल से कैसे टिके हैं?… – भारत संपर्क| आंख से गिर रहे थे आंसू, डॉक्टर को दिखाया तो हुआ सीटी स्कैन… अंदर मिली 3 इंच लंबी…