बाबर आजम ने तो फिर ‘धोखा’ दे दिया, लगातार 61वीं बार हुए नाकाम, मुश्किल में … – भारत संपर्क

0
बाबर आजम ने तो फिर ‘धोखा’ दे दिया, लगातार 61वीं बार हुए नाकाम, मुश्किल में … – भारत संपर्क

बाबर आजम वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी सीरीज में फेल हुए हैंImage Credit source: PTI
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पर भरोसा करने का खामियाजा पाकिस्तानी टीम लगातार भुगत रही है और एक बार फिर टीम को निराशा ही हाथ लगी है. पिछले 2 साल से टेस्ट क्रिकेट में लगातार फेल हो रहे टीम के पूर्व कप्तान बाबर ने एक बार मुश्किल स्थिति में फंसी टीम को बचाने के बजाए साथ छोड़ दिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने ही घर में खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की दूसरी पारी में भी बाबर सस्ते में आउट हो गए और पाकिस्तानी टीम हार की कगार पर पहुंच गई.
मुश्किल में छोड़ा टीम का साथ
दो टेस्ट मैच की इस सीरीज की शुरुआत से ही बाबर का बल्ला खामोश रहा. पहले टेस्ट मैच में वो सिर्फ 8 और 5 रन के स्कोर बना सके थे. हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम ने जीत दर्ज कर ली थी लेकिन बाबर का खराब बैटिंग का सिलसिला दूसरे टेस्ट में भी जारी रहा. इस मैच की पहली पारी में वो सिर्फ 1 रन ही बना सके थे. दूसरी पारी में जब पाकिस्तान को 254 रन का लक्ष्य मिला तो बाबर से उम्मीद थी कि वो इस बार कुछ कमाल कर सकेंगे लेकिन एक बार फिर उन्होंने अपनी टीम और फैंस को धोखा ही दिया.
दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी और दूसरे ओवर में ही टीम के कप्तान शान मसूद पवेलियन लौट गए. यहां से बाबर क्रीज पर आए और जल्द ही उनके सामने टीम का दूसरा विकेट भी गिर गया. बाबर के पास ये मौका था कि एक बेहतरीन पारी खेलकर न सिर्फ टीम को बचाएं बल्कि अपनी भी साख को बचाएं, जिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बाबर ने शुरुआत भी की थी लेकिन एक बार फिर स्पिनर के खिलाफ वो गच्चा खा गए और सिर्फ 31 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होते ही पाकिस्तान ने सिर्फ 71 रन तक 4 विकेट गंवा दिए.
लगातार 61वीं पारी में नाकाम
बाबर आजम की ये नाकामी पिछले 2 साल से चले आ रहे फ्लॉप शो के सिलसिले में एक और कड़ी के तौर पर जुड़ गया. बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछली 61 पारियों से कोई शतक नहीं लगाया है. जहां तक टेस्ट क्रिकेट की बात है तो दिसंबर 2022 के बाद से लगातार 26वीं पारी में वो शतक तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ तीन अर्धशतक निकले और वो भी पिछली सीरीज में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ आए थे, जिससे फॉर्म में वापसी के संकेत मिले थे लेकिन लगता है पाकिस्तानी फैंस को फिलहाल निराशा ही हाथ लगती रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा, छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री ने…- भारत संपर्क| MP: युवक ने सलवार सूट पहना, फिर ऊपर से बुर्का… महिला डॉक्टर के घर घुस किय… – भारत संपर्क| बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य…- भारत संपर्क| Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: घर में ही छुपी है तुलसी की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क