*big breaking:-राहगीरों पर कहर बनकर टूटा मधुमक्खियों का झुंड, दंश से तीन…- भारत संपर्क

0
*big breaking:-राहगीरों पर कहर बनकर टूटा मधुमक्खियों का झुंड, दंश से तीन…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे जिला पंचायत रोड में अचानक मधुमक्खियों का झुंड राहगीरों पर टूट पड़ा। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। जिसे जहां जगह मिल रही थी, वहां बचने का प्रयास कर रहा था। मधुमक्खियों ने कई लोगों को डंक मारा, पर उनके दंश से रास्ते से गुजर रहा एक अन्य युवक और पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गए।

*युवकों ने हिम्मत दिखाकर की मदद*

इस दौरान स्थानीय युवक दीपू मिश्रा और ऋषभ दुबे ने हिम्मत दिखाई। दीपू ने तत्काल घर से लाकर कुछ कीटनाशक का स्प्रे शुरू कर दिया और दोनों ने किसी तरह घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि घायल किसी काम से जिला पंचायत आए हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| Scholarship: थाईलैंड से स्कॉलरशिप में करें पढ़ाई, ट्यूशन फीस होगी माफ… फ्री…| 43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल| बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क