*big breaking:-राहगीरों पर कहर बनकर टूटा मधुमक्खियों का झुंड, दंश से तीन…- भारत संपर्क

0
*big breaking:-राहगीरों पर कहर बनकर टूटा मधुमक्खियों का झुंड, दंश से तीन…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे जिला पंचायत रोड में अचानक मधुमक्खियों का झुंड राहगीरों पर टूट पड़ा। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। जिसे जहां जगह मिल रही थी, वहां बचने का प्रयास कर रहा था। मधुमक्खियों ने कई लोगों को डंक मारा, पर उनके दंश से रास्ते से गुजर रहा एक अन्य युवक और पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गए।

*युवकों ने हिम्मत दिखाकर की मदद*

इस दौरान स्थानीय युवक दीपू मिश्रा और ऋषभ दुबे ने हिम्मत दिखाई। दीपू ने तत्काल घर से लाकर कुछ कीटनाशक का स्प्रे शुरू कर दिया और दोनों ने किसी तरह घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि घायल किसी काम से जिला पंचायत आए हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking News:-मानवता हुई शर्मशार,डबरी में डूबे दो नाबालिक बच्चों के…- भारत संपर्क| शिक्षा ही जीवन की असली पूंजी: मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 42 दिन पहले पैदाइश… हैरान कर देगी अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की बर्थ… – भारत संपर्क| सुबह मौजूद थे 2993 मुर्गे, शाम को सभी गायब… UP के इस शहर में मुर्गों का ग… – भारत संपर्क| सास स्कूल लेकर पहुंची ताकि बहू बन सके आत्मनिर्भर, बोलीं- 9वीं क्लास में…