66 लाख ठग ले गया Chinese influencer, सदमे में आई 70 साल की महिला; पुलिस ने… – भारत संपर्क

0
66 लाख ठग ले गया Chinese influencer, सदमे में आई 70 साल की महिला; पुलिस ने… – भारत संपर्क
66 लाख ठग ले गया Chinese influencer, सदमे में आई 70 साल की महिला; पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

ऑनलाइन ठगी

ऑनलाइन ठगी के आपने बहुत सारे किस्से सुने होंगे, लेकिन आपने किसी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को 70 साल की बूढ़ी महिला को इमोशनल करके ठगने का किस्सा कभी नहीं सुना होगा. अगर आपने ऐसा किस्सा नहीं सुना है तो यहां हम आपको ऐसा ही एक किस्सा चाइनीजइंफ्लुएंसर का सुनाने जा रहे हैं, जिसने पहले तो सोशल मीडिया पर एक 70 साल की महिला को इमोशनल करके अपनी मां बनाया और फिर उससे 66 लाख रुपए ठग लिए.

इस पूरे किस्से में मजेदार तो ये है कि 70 साल की महिला अभी भी ये मानने को तैयार नहीं है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने उसे ठगा है. बल्कि वो तो ये कह रही है कि उसका बेटा उससे नाराज हो गया है और इसी सदमे में महिला का 10 किलो वजन तक घट गया है. आइए विस्तार से जानते हैं इस चाइनीज सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के कारनामे को.

कैसे 70 साल की महिला को बनाया शिकार?

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार चीन के शांक्सी प्रांत की रहने वाली तांग नाम की 70 साल की महिला सोशल मीडिया पर माओ नाम के एक इन्फ्लुएंसर को फॉलो करती थी. 70 साल की तांग की शादी नहीं हुई थी. इसी का फायदा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर माओ ने उठाया और उसने महिला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर मां कहकर पुकारना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर माओ के इस झांसे में तांग आ गई और वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को ऑनलाइन गिफ्ट भेजने लगी. इसके माओ का महिला के घर आना-जाना भी शुरू हो गया. कुछ महीनो के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने तांग से झगड़ा कर लिया और उससे बात करना बंद कर दिया.

पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आया इन्फ्लुएंसर

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से झगड़े के बाद तांग की तबियत खराब रहने लगी और उसका 10 किलो वजन घट गया. जब तांग की भतीजी को इस पूरे मामले की जानकारी हुई तो उसने शिकायत की और बताया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने उसकी बुआ को झांसे में लेकर दो साल में 560,000 युआन (भारतीय करेंसी में 66 लाख रुपए) ठग लिए हैं.

इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर माओ को गिरफ्तार किया और कोर्ट ने उसे 10 साल की जेल और 12 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क| ईरान को मुहर्रम की 10वीं तारीख का इंतजार, अबकी बार इजराइल पर होगा प्रहार – भारत संपर्क| युक्तियुक्तकरण बना शिक्षा सुधार की नींव: अब हर छात्र को मिल रहा विषय विशेषज्ञ शिक्षक – भारत संपर्क न्यूज़ …