बच्चों को जलेबी क्यों नहीं दी? ग्रामीणों ने हेडमास्टर को बना लिया बंधक, 26…

0
बच्चों को जलेबी क्यों नहीं दी? ग्रामीणों ने हेडमास्टर को बना लिया बंधक, 26…
बच्चों को जलेबी क्यों नहीं दी? ग्रामीणों ने हेडमास्टर को बना लिया बंधक, 26 जनवरी पर कम पड़ गई थी

बिहार के बांका जिले का मामला.

बिहार के बांका जिले से हैरान कर देने वाली खबर है. दरअसल, गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों को जिलेबी नहीं मिलने का मामला इस कदर बढ़ गया कि ग्रामीणों ने हेडमास्टर का घेराव कर दिया. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने हेडमास्टर से यह सवाल भी दाग दिया कि बच्चों के बीच जिलेबी का वितरण क्यों नहीं किया गया. अब ग्रामीणों के द्वारा किया गया घेराव सुर्खियों में बना हुआ है.

मिली खबर के अनुसार, जिले के अमरपुर प्रखंड के सलेमपुर गांव के स्कूल में बीते रविवार को पूरे धूमधाम व उत्साह से गणतंत्र दिवस को मनाया गया. इस दौरान बच्चों के बीच में बांटने के लिए जिलेबी मंगाई गई, लेकिन कहा जा रहा है कि बच्चों की संख्या ज्यादा होने और जिलेबी की मात्रा कम होने के कारण कुछ बच्चों को जिलेबी नहीं मिली. इसी बात को लेकर सोमवार को जब स्कूल खूला तब स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हेडमास्टर का घेराव कर दिया.

स्कूल में पढ़ते हैं 552 बच्चे

उन्होंने हेडमास्टर से यह सवाल भी किया कि जब 26 जनवरी को सरकार द्वारा बच्चों को जलेबी देने के लिए आवंटन आता है तो जिलेबी का वितरण क्यों नहीं किया गया? ग्रामीणों ने यह भी कहा कि स्कूल के हेडमास्टर का सभी के साथ बर्ताव भी खराब रहता है. बताया जा रहा है कि इस विद्यालय में कुल बच्चे 552 हैं.

वहीं इस मामले पर जिला पार्षद पूजा कुमारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी. उन्होंने वरीय पदाधिकारी से बात भी की. वर्तमान हेडमास्टर आलोक कुमार का ट्रांसफर किया जाएगा. वहीं स्कूल की शिक्षिका प्रीति कुमारी को प्रभार दिया जाएगा.

जलेबी आने में देरी हुई

इस पूरे मामले पर शिक्षिका प्रीति कुमारी ने बताया कि जब गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया गया, तब जिलेबी आई. जिलेबी आने में देरी हो गई थी. उस वक्त तक आधी जिलेबी ही आई थी. इस संबंध में जब हेडमास्टर से बच्चों को जिलेबी देने की बात कही गई तो उनका कहना था कि पूरी जलेबी आने के बाद सबको दे दिया जाएगा. जब तक जलेबी आई, तब तक सारे बच्चे स्कूल से जा चुके थे. वहीं जब जिलेबी की जांच की गई तो सारी जलेबी कच्ची निकली.

बाद में आई कच्ची जलेबी, स्कूल से चले गए बच्चे

शिक्षा सेवक विकास कुमार ने बताया कि बहुत अच्छे तरीके से स्कूल में 26 जनवरी का प्रोग्राम किया गया. जब पहली बार जिलेबी आई तो बच्चों की संख्या की तुलना में आधी थी. पूरी जलेबी आने के बाद वितरण नहीं किया गया, क्योंकि कच्ची जिलेबी थी और बच्चे भी स्कूल से जा चुके थे. स्कूल की छात्रा ने भी कहा कि कल हम लोग आए थे. झंडा फहरा कर घर चले गए. जलेबी नहीं मिली. इसलिए आज हमारे गांव के लोग हेडमास्टर से बात करने के लिए आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET अभ्यर्थियों की शिकायताें के समाधान के लिए समिति बनाने का निर्देश, दिल्ली…| 200 करोड़ी ‘Toxic’ के लिए ‘खून-पसीना’ बहा रहे हैं KGF स्टार यश, दिन रात एक कर… – भारत संपर्क| गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत, भूख से मरने वालों का भी कम नहीं आकड़ा – भारत संपर्क| क्रेडा के चैयरमेन भूपेन्द्र सवन्नी पर 3% कमीशन मांगने का…- भारत संपर्क| बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , देह व्यापार के संदेह में…- भारत संपर्क