सडक़ हादसे में बाल बाल बचे पूर्व विधायक बोधराम,प्रयागराज में…- भारत संपर्क

0

सडक़ हादसे में बाल बाल बचे पूर्व विधायक बोधराम,प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से लौटते समय हुआ हादसा

कोरबा। कटघोरा के पूर्व विधायक बोधराम कंवर सडक़ हादसे का शिकार हो गए।प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान कर शनिवार रात वे वापस लौट रहे थे, तभी चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोरगा चौकी पुलिस के मुताबिक केंदई गांव में गाड़ी बेकाबू होकर सडक़ किनारे पत्थर से टकरा गई। घटना में बोधराम कंवर के साथ उनके भाई दया राम कंवर और कदम यादव भी घायल हुए हैं।हादसे के वक्त गाड़ी में 4 लोग सवार थे, जिनमें दो और लोगों को गंभीर चोट लगी है। सभी घायलों को कटघोरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा के पूर्व विधायक बोधराम कंवर के बेटे पुरुषोत्तम कंवर सहित स्थानीय कांग्रेस नेता अस्पताल पहुंच गए।मोरगा सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने तुरंत परिजनों को घटना की सूचना दी। बता दें कि बोधराम कंवर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रहे है और छत्तीसगढ़ के गांधी के रूप में प्रसिद्ध है। समर्थक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National Games: ओलंपियन अनीश भानवाला ने गोल्ड पर लगाया निशाना, मेडल टेबल मे… – भारत संपर्क| ‘काश मैं हीरोइन होता…’ भरी महफिल में शाहरुख खान ने क्यों कही थी ये बात? वजह से… – भारत संपर्क| कंपनी हो तो ऐसी! 70 करोड़ कैश रखकर कर्मचारियों से कहा- ’15 मिनट में जितना गिन सको,…| IAF Agniveervayu Intake 2025: अग्निवीरवायु इंटेक के लिए जल्द करें आवेदन, लास्ट…| महाकुंभ भगदड़ के 2 दिन बाद प्रयागराज पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लगाए गए 24 अज… – भारत संपर्क