रोहित शर्मा का मूड होना चाहिए… इस इंटरनेशनल अंपायर ने बताया भारतीय कप्तान… – भारत संपर्क

0
रोहित शर्मा का मूड होना चाहिए… इस इंटरनेशनल अंपायर ने बताया भारतीय कप्तान… – भारत संपर्क

रोहित दिलाते हैं रफी की याद- अनिल चौधरी (Photo; PTI)
रोहित शर्मा अभी लगातार चर्चा में बने हैं. हों भी क्यों ना, टीम इंडिया के कप्तान जो हैं. ऊपर से अब देश को लगातार दूसरा ICC खिताब जिताने की जिम्मेदारी भी उन पर है. रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान होंगे. रोहित पिछले दिनों रणजी मुकाबला खेलने को लेकर भी सुर्खियों में रहे. लेकिन, फिलहाल भारतीय कप्तान पर एक इंटरनेशनल अंपायर ने टिप्पणी की है. उन्होंने बल्लेबाज रोहित शर्मा के असली रूप से रूबरू कराने की कोशिश की है. जिन अंपायर ने ऐसा किया है, उनके पास 115 इंटरनेशनल मैचों में खड़े रहने का तजुर्बा है और उनका नाम अनिल चौधरी है.
रोहित को मूड में होना चाहिए
अनिल चौधरी के RJ रौनक के पॉडकास्ट में रोहित शर्मा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. ऐसा उन्होंने प्रजेन्टर के सवाल पूछने पर किया. उनसे सवाल किया गया कि मौजूदा वक्त में वौ कौन सा बल्लेबाज है, जिसकी बैटिंग देखकर अंपायरिंग के दौरान उन्हें मजा आ जाता. अनिल चौधरी ने इस पर झट से रोहित शर्मा का नाम लिया. उन्होंने कहा कि रोहित को बस मूड में होना चाहिए.
रोहित दिलाते हैं मोहम्मद रफी की याद- अनिल चौधरी
भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने आगे कहा कि रोहित शर्मा जब बैटिंग करते हैं, वो उन्हें मोहम्मद रफी की याद दिलाते हैं. उन्हें बल्लेबाजी करते देख मोहम्मद रफी के गाने को सनने जैसा एहसास होता है. हालांकि, ऐसा तभी संभव है जब वो मूड में हो. उन्हें लय में बल्लेबाजी करते देखकर वाकई मजा आ जाता है. अनिल चौधरी ने कहा कि रोहित से बेहतर बैटिंग कोई नहीं कर सकता.
ये भी पढ़ें

रोहित जैसा कोई नहीं
रोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर उनकी एक से बढ़कर एक बेमिसाल पारियों से भरा पड़ा है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में किसी बल्लेबाज के बल्ले से निकले सबसे बड़े स्कोर के आंकड़े अगर आप खंगालेंगे तो वहां रोहित शर्मा टॉप पर बैठे दिखाई देंगे. कौन भूल सकता है 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेली उनकी 264 रन की पारी को जो आज 11 साल बाद भी वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है और शायद आगे भी कई सालों तक रहे. वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज एक दोहरा शतक जमाकर खुश होते हैं. लेकिन, रोहित शर्मा ने उस कारनामें को इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 बार किया है. अब ऐसे बल्लेबाज का मुरीद भला कौन ना हो. अंपायर अनिल चौधरी भी रोहित शर्मा के उसी रूप के फैन हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: अब नहीं खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी, आंखों में थी नमी, रह गई ये कमी – भारत संपर्क| *Breaking jashpur:-पड़ोसी राज्य झारखंड से अवैध कोरेक्स का गोरखधंधा करने वाले…- भारत संपर्क| भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बना मिजोरम… 97 प्रतिशत साक्षरता की हासिल| सिविल डिफेंस वालंटियर के लिए शुरू हुआ नामांकन — भारत संपर्क| सिन्दूर यात्रा के तहत भाजपा महिलामोर्चा की मशाल रैली कल — भारत संपर्क