महाकुंभ: यूट्यूबर्स और रील्स बनाने वालों के लिए संगम, अब लाखों का पैकेज छोड़ ये… – भारत संपर्क

0
महाकुंभ: यूट्यूबर्स और रील्स बनाने वालों के लिए संगम, अब लाखों का पैकेज छोड़ ये… – भारत संपर्क

महाकुंभ मेला 2025 यूट्यूबर्स और रील्स बनाने वालों के लिए संगम जैसा हो गया है. प्रयागराज महाकुंभ से हर दिन कोई न कोई वीडियो- रील सामने आ रहा है. इन दिनों हर दूसरी रील में प्रयागराज में पहुंचे वायरल लोग दिख रहे हैं. कोई माला बेचकर अपनी आखों की खुबसूरती से कायल कर रहा है. कोई सब कुछ छोड़कर संन्यासी बनने का सोच रहा है. ऐसे कई वीडियो महाकुंभ से आ रहे हैं. इइन दिनों सोशल मीडिया पर एक एयर होस्टेस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये क्यूट सी फेस वाली एयर होस्टेस अपना सबकुछ छोड़कर साध्वी बनने चाह रख रही है.

एयर होस्टेस बनेगी साध्वी

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक लड़की से पूछा गया कि आप लाखों रुपये की जॉब छोड़कर साध्वी क्यों बनना चाहती हैं. लड़की का जवाब जानकर आप हैरान हो जाएंगे. उसने कहा एयर होस्टेस भले लड़कियों का पैशन होता है. लेकिन मन को खुशी धार्मिक चीजों में मिलती है तो इसी तरफ जाना चाहिए. इस वीडियो के नीचे लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. कुछ का कहना है कि फेमस होने के लिए ये सब किया दा रहा है. कुछ ने कहा कि हर्षा के बाद आप सबको साध्वी बनकर वायरल होना है. हालांकि हर्षा ने अपनी एक वीडियो में बताया था कि वो साध्वी नहीं है. बल्कि साध्वी का आउटफिट पहनकर कुंभ आई थी.

हर्षा रिछारिया, IITian बाबा और मोनालिसा

बीते कुछ दिनों में सामने आए हर्षा रिछारिया, IITian बाबा और मोनालिसा को ही देख लीजिए. इन तीनों ने कुंभ की शुरुआत से अब तक में खूब इंस्टाग्राम फॉलोअर्स, फैन्स और सब्सक्राइबर कमा लिए हैं. इनके एक-एक वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर अवेलेबल सभी वीडियोज पर व्यू लाखों-करोड़ों में पहुंच गए. इनके खुदके इंस्टा हैंडल पर हजारों की संख्या में फॉलोअर्स बढ़ गए हैं.

ये भी पढ़ें

हर्षा रिछारिया के इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. ये एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और एक्टिविस्ट है. IITian बाबा की एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर हजारों-लाखों में व्यूज हैं. मोनालिसा की भी महाकुंभ में मानो किस्मत चमक गई हो. माला बेचने वाली मोना को बॉलीवुड में एंट्री का ऑफर मिल गया है. अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में कितने और नए चेहरे सामने आते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क| Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…