बिलासपुर में गैस पाइपलाइन बिछाने के नाम पर जगह-जगह पानी के…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर में गैस पाइपलाइन बिछाने के नाम पर जगह-जगह पानी के…- भारत संपर्क

बिलासपुर- निगम का पाइपलाइन डेमेज करने पर शहर में गैस पाइपलाइन बिछाने का काम रही अडानी कंपनी के खिलाफ नगर निगम ने 4 लाख 90 हजार जुर्माना और बड़ी ड्रील मशीन को जब्त किया है। दरअसल व्यापार विहार पानी टंकी से निकले पाइपलाइन को महिमा तिराहा के पास गैस पाइपलाइन बिछाने के कार्य में अडानी कंपनी के द्वारा डेमेज कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया,जिससे पूरे क्षेत्र में पानी का सप्लाई प्रभावित हुआ। सुबह निरीक्षण में निकले निगम कमिश्नर अमित कुमार ने क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को देखा और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने और मशीन को जब्त करने के निर्देश दिए। 

     दरअसल तीन दिन पहले शांति नगर में भी कंपनी द्वारा पानी के पाइपलाइन को डेमेज किया गया था,जिस पर 2 लाख 90 हजार का जुर्माना ठोंका गया था। कल कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर कार्य के व्यवस्थित करने और सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए गए थे। जिसके बावजूद आज सुबह पाइपलाइन को डेमेज कर दिया गया। जिस पर निगम कमिश्नर ने सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए 2 लाख जुर्माना और मशीन को जब्त करने के निर्देश दिए।


Post Views: 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: अब नहीं खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी, आंखों में थी नमी, रह गई ये कमी – भारत संपर्क| *Breaking jashpur:-पड़ोसी राज्य झारखंड से अवैध कोरेक्स का गोरखधंधा करने वाले…- भारत संपर्क| भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बना मिजोरम… 97 प्रतिशत साक्षरता की हासिल| सिविल डिफेंस वालंटियर के लिए शुरू हुआ नामांकन — भारत संपर्क| सिन्दूर यात्रा के तहत भाजपा महिलामोर्चा की मशाल रैली कल — भारत संपर्क