पंजाबी होकर नॉनवेज नहीं खाते? सवाल का सोनू सूद ने दिया ऐसा जवाब, हैरान रह गए लोग – भारत संपर्क

0
पंजाबी होकर नॉनवेज नहीं खाते? सवाल का सोनू सूद ने दिया ऐसा जवाब, हैरान रह गए लोग – भारत संपर्क
पंजाबी होकर नॉनवेज नहीं खाते? सवाल का सोनू सूद ने दिया ऐसा जवाब, हैरान रह गए लोग

सोनू सूद ने बताया अपना डाइट प्लान

एक्टर सोनू सूद की फिल्में चलें ना चलें लेकिन वो चर्चा में हमेशा बने रहते हैं. सोनू सूद पब्लिक के लिए जो काम करते हैं उसके जरिए सोशल मीडिया पर उन्हें लोग पूजते हैं और जब लोगों को ये पता चलता है कि सोनू वेजिटेरियन हैं तो हैरान भी होते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सोनू की बॉडी काफी शानदार है. ऐसे में उनके डाइट में बिल्कुल भी नॉनवेज का ना होना लोगों को हैरान कर देता है. सोनू ऐसे बचपन से ही हैं.

शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में फिल्म फतेह के प्रमोशन के लिए सोनू सूद आए थे. यहां उन्होंने बताया कि पंजाबी होने के नाते उन्हें वेजिटेरियन बने रहना कितना परेशानी में डालता है. साथ ही एक्टर ने अपने डाइट प्लान के बारे में भी बताया, आइए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा?

ये भी पढ़ें

बचपन से वेजिटेरियन हैं सोनू सूद

पॉडकास्ट में सोनू ने वेजिटेरियन होने पर कहा, ‘बचपन में अंदर से थॉट आया कि नॉनवेज नहीं खाना है और मेरा माइंड मेकअप तब ही हो गया था. मेरी बड़ी दीदी मुझे चिढ़ाती हैं कि पंजाबी होकर नॉनवेज नहीं खाते हो, अजीब हो लेकिन मैं ऐसा ही हूं. मैंने सोचा था कि छोटी बहन को भी वेजिटेरियन बनाऊंगा लेकिन बड़ी दीदी के संपर्क में रहने से वो भी नॉनवेज खाना सीख गई. फिर मैंने सोचा कि अपने बच्चों को वेजिटेरियन बनाऊंगा लेकिन मेरी वाइफ ने कहा कि ये बहुत पॉष्टिक है बच्चों को इसकी जरूरत है. इसलिए मैंने सोचा किसी को क्यों मना करूं, मैं कंट्रोल रखूंगा. मेरे घरवालों को शिकायत भी रहती है कि कभी तो बोलो कि क्या खाना है लेकिन मुझे जो भी मिल जाता है जो भी बन जाता है खा लेता हूं, मना नहीं करता, फरमाइशें नहीं करता.’

क्या है सोनू सूद का डाइट प्लान?

डाइट प्लान के सवाल पर सोनू सूद ने कहा कि ‘मैं वेजिटेरियन हूं, ड्रिंक से दूर रहता हूं, नॉनवेज कभी नहीं खाया. मेरा मनपसंद खाना दाल और राइज है और मैं अपनी पूरी जिंदगी उसी पर रह सकता हूं. दोपहर के खाने में, रात में हल्का-फुल्का खाता हूं, रोटी तो काफी साल हो गए मैंने छोड़ी है. बस नाश्ता हेल्दी लेता हूं जिसमें फ्रूट्स, पनीर और भी दूसरी चीजें हैं जिनसे मुझे प्रोटीन मिलता है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एनिमल छोड़िए…7 साल पहले ही थिएटर्स में रणबीर कपूर के नाम का आया था तूफान,… – भारत संपर्क| कोरी डेम में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती, शराब…- भारत संपर्क| OMG! एक बच्चे की स्कूल फीस 12 लाख… जानकर दंग रह जाएंगे मा-बाप की कमाई| सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे…- भारत संपर्क| सड़क निर्माण की शर्त पर हुआ था मतदान, विधायक सुशांत ने…- भारत संपर्क