साडा कन्या स्कूल में किशोर शर्मा ने फहराया तिरंगा- भारत संपर्क
साडा कन्या स्कूल में किशोर शर्मा ने फहराया तिरंगा
कोरबा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय कन्या उच्चतर साडा माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशोर शर्मा संपादक छत्तीसगढ़ गौरव, अध्यक्ष कमला नेहरू महाविद्यालय समिति थे। विशिष्ट अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष झखेंद्र देवांगन एवं अन्य अतिथि के रूप में आर्किटेक्ट अरविंद साहू, जगदीश श्रीवास ,रश्मि श्रीवास गायत्री नायक , पूर्व शाला अध्यक्ष दिनेश राठौर ,रजनीश निषाद ,कमलजीत भाटिया, नीरजा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण मुख्य अतिथि के कर कमल से किया गया । विद्यालय के व्याख्याता बी के निराला के द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि किशोर शर्मा ने अपने उद्बोधन में विद्यालयीन परिवेश की प्रशंसा की तथा छात्रों को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रगति की ओर अग्रसर रहने के लिए प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किया। अभिभावकों के साथ-साथ गुरुओं के महत्व एवं उनके उत्तरदायित्व का बोध भी कराया। विद्यालय की प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत करने की बात रखी। इसके साथ ही जिले स्तर पर विद्यालय में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित समूह गान में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं, भारत को जानो प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागी छात्राओं, गौ विज्ञान परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के द्वारा आयोजित विज्ञान संबंधी रोल प्ले, लोक नृत्य एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विजयी छात्राएं विद्यालय में सभी कार्यक्रम में आगे आने वाली एनएसएस की कार्यकर्ता छात्राएं सम्मिलित रही। माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाले जागृति महिला स्व सहायता समूह की कार्यकर्ताएं एवं विद्यालय के भृत्य वर्ग को भी अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीतों की बेहतर प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य रणधीर सिंह, माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक बी एल देवांगन एवं विद्यालय के समस्त व्याख्याता, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।