जिस शख्स ने बनाया दुनिया का पहला AI, उसने भी की चीन के DeepSeek की तारीफ – भारत संपर्क

0
जिस शख्स ने बनाया दुनिया का पहला AI, उसने भी की चीन के DeepSeek की तारीफ – भारत संपर्क
जिस शख्स ने बनाया दुनिया का पहला AI, उसने भी की चीन के DeepSeek की तारीफ

Sam Altman को पसंद आया DeepseekImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दौड़ में हर कोई कूद रहा है, ऐसे में चीन कैसे पीछे छूट जाता. दुनिया में तहलका मचाने के लिए चीनी कंपनी DeepSeek ने एक नए एआई टूल को तैयार किया है. जहां एक ओर चीन के इस नए एआई टूल के आने से कई एआई कंपनियों की टेंशन बढ़ने लगी है तो वहीं दूसरी ओर दुनिया के पहले एआई को तैयार करने वाले शख्स Sam Altman ने चीन में बनाए गए डीप सीक की तारीफ की है.

ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI के फाउंडर सैम ऑल्टमैन ने चीन के इस एआई टूल की तारीफ करते हुए जल्द यूजर्स को एक नया सरप्राइज देनी की ओर इशारा किया है. इस एआई टूल के लॉन्च होते ही अमेरिकी बाजार तक हिल गया है, हर तरफ बस डीप सीक के ही चर्चे हो रहे हैं. सुर्खियों में छाए डीप सीक को लेकर ये जानना भी जरूरी है कि OpenAI के ChatGPT और बाकी एआई मॉडल्स से Deep Seek का एआई बहुत ही ज्यादा अलग है.

ये भी पढ़ें

Sam Altman ने तारीफ में कही ये बात

सैम ऑल्टमैन ने अपने ऑफिशियल X (ट्विटर) अकाउंट से एआई के मैदान में उतरे डीप सीक की तारीफ करते हुए कहा कि DeepSeek-R1 एक प्रभावशाली मॉडल है, खासतौर से जिस कीमत में वह लोगों को इतना कुछ दे रहा है.

इन AI कंपनियों को मिल सकती है कड़ी चुनौती

तारीफ करने के साथ-साथ सैम ऑल्टमैन ने इस बात की तरफ भी इशारा कर दिया है कि हम निश्चित रूप से बहुत बेहतर मॉडल पेश करेंगे और जल्द कुछ रिलीज करेंगे. DeepSeek-R1 की एंट्री से न केवल OpenAI बल्कि Meta AI और Gemini AI जैसे कई एआई प्लेटफॉर्म्स को एक तगड़ी चुनौती मिल सकती है. कम एडवांस्ड चिप्स पर काम करने वाला चीनी कंपनी डीप सीक का एआई टूल काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIDEO: ये तो गजब हो गया…इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा!| *कलेक्टर ने पूर्व घोषित स्थानीय अवकाश में किया परिर्वतन, 30 अगस्त के स्थान…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: संजू सैमसन बाहर, वरुण चक्रवर्ती पर भी खतरा, अजिंक्य रहाणे ने… – भारत संपर्क| Akshara Singh Latest Photos: थोड़ा दर्द, थोड़ा ग्लैम… भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर कवि गोष्ठी का आयोजन, संस्कृति एवं…- भारत संपर्क