सिंघाली अंडरग्राउंड माइंस से कोयला उत्पादन का रोड़ा दूर, 9…- भारत संपर्क

0

सिंघाली अंडरग्राउंड माइंस से कोयला उत्पादन का रोड़ा दूर, 9 माह के इंतजार के फिर शुरू हुई खदान

कोरबा। कोरबा एरिया के अधीन कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी एसईसीएल की ओर से सिंघाली अंडरग्राउंड खदान का संचालन किया जाता है। खदान में वर्तमान में लगभग 550 मजदूर कार्यरत हैं। सीटीओ (कंसर्न टू ऑपरेट) सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण पिछले साल 28 अप्रैल से यह खदान बंद था। अब यह खदान पुन: उत्पादन में लौट आई है।
उत्पादन संकट से जूझ रही अंडरग्राउंड कोयला खदानों के लिए अच्छी खबर है। लगभग नौ माह के बाद लंबे इंतजार के बाद कोयला कंपनी को सिंघाली कोयला खदान चालू करने के लिए फिर से अनुमति मिल गई है। कंपनी ने कोयला खनन शुरू कर दिया है। यहां से कोयला खनन नहीं हो पा रहा था। कंपनी के स्थानीय अधिकारी मुख्यालय के संपर्क में थे और प्रदेश सरकार से सिंघाली कोयला खदान को चालू करने के लिए कंसर्न टू ऑपरेट सर्टिफिकेट की मांग कर रहे थे लेकिन विभागीय अड़चन के कारण इसे प्राप्त करने में देरी हो रही थी।आखिरकार कंपनी को कंसर्न टू ऑपरेट सर्टिफिकेट 25 जनवरी को प्राप्त हुआ और इसी दिन से कोयला कंपनी ने यहां से खनन भी शुरू कर दिया है। सीटीओ सर्टिफिकेट पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी किया जाता है। कोयला खनन शुरू होने से सिंघाली खदान को बड़ी राहत मिली है और इससे कंपनी एक बार फिर मानव संसाधन का पूरा इंस्तेमाल करने लगी है। सिंघाली खदान अंडरग्राउंड है और यहां कोयले की गुणवत्ता अच्छी होने के कारण इसकी मांग अधिक है, 9 माह से खदान के उत्पादन से बाहर होने से कंपनी दोहरी मार झेल रही थी। एक तरफ कोयला नहीं निकल रहा था तो दूसरी तरफ कंपनी अपने मजदूरों को बैठाकर वेतन का भुगतान कर रही थी। बताया जाता है कि इस खदान से हर माह लगभग 24 हजार टन कोयला खनन होता है। इसके लिए कंपनी का स्थानीय प्रबंधन रोजाना 600 से 700 टन कोयला बाहर निकालता है। अब खदान के उत्पादन में आने से कंपनी को एक नई उम्मीद जगी है। कंपनी कोशिश कर रही है कि पूर्व की भांति ही यहां से कोयला बाहर निकाला जा सके। आने वाले दिनों में कंपनी रोजाना की लक्ष्य के अनुसार इस खदान से कोयला खनन के लिए कोशिश करेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: अब नहीं खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी, आंखों में थी नमी, रह गई ये कमी – भारत संपर्क| *Breaking jashpur:-पड़ोसी राज्य झारखंड से अवैध कोरेक्स का गोरखधंधा करने वाले…- भारत संपर्क| भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बना मिजोरम… 97 प्रतिशत साक्षरता की हासिल| सिविल डिफेंस वालंटियर के लिए शुरू हुआ नामांकन — भारत संपर्क| सिन्दूर यात्रा के तहत भाजपा महिलामोर्चा की मशाल रैली कल — भारत संपर्क