सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में सुविधाओं की कमी- भारत संपर्क
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में सुविधाओं की कमी
कोरबा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में सभी प्रकार की अवस्थाओं का आलम है। छोटी-छोटी जांच के लिए भी समान उपलब्ध नहीं है। इससे मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ऐसे में मरीजों को इलाज कराने के लिए निजी क्लिनिक जाना पड़ रहा है।
कटघोरा तहसील जिले का सबसे पुराना और बड़ा तहसील है। यहां का स्वास्थ्य केंद्र 100 साल से अधिक पुराना है। इसके बाद भी कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अवस्थाओं का आलम है। यहां यूरिक एसिड की जांच जैसे जांच भी यहां पिछले डेढ़ माह से बंद है। बताया जाता है कि पिछले डेढ़ माह से यूरिक एसिड जांच करने वाले सामानों की आपूर्ति नहीं हो रही है। एक मरीज जो अपने यूरिक एसिड चेक करने के लिए गई थी, उसे बताया गया कि डेढ़ माह से अस्पताल में जांच का सामान उपलब्ध नहीं है। कोई भी शासकीय कर्मचारी इसके संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। ऐसे में ग्रामीण जनता जो कमजोर और गरीब है। वह कैसे अपना इलाज करा सकेंगे। लेकिन जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं है। बताया जा रहा है कि जांच सरकारी अस्पताल में 50 रुपए में अस्पताल में होता है। मरीजों को निजी लैब क्लिनिक में 200 से 250 रुपए देना पड़ रहा है। गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार की परेशानी बढ़ गई है।