पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंक एजेंट से लूटे गए नकदी व अन्य…- भारत संपर्क

0

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंक एजेंट से लूटे गए नकदी व अन्य सामान 24 घंटे के अंदर बरामद कर तीन आरोपीयों को किया गिरफ्तार

कोरबा/कटघोरा। बंधन बैंक के रिकवरी एजेंट से हुई सनसनीखेज लूट के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 100% लूट का माल बरामद कर दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। वही घटना 28 जनवरी 2025 को बैंक रिकवरी एजेंट संजय कुमार यादव जब फील्ड में कलेक्शन कर रहे थे, तभी आरोपियों ने 15 दिनों की रेकी के बाद उन्हें आछी दादर नान बांका के कच्ची सड़क व निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास घेर लिया। और चाकू की नोक पर उन्हें धमकाकर 42 हजार 290 रुपये नकद, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल व टेबलेट लूट लिया गया। वही घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कटघोरा ने तत्काल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को अवगत कराया। वही कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी 1.राजपाल चौहान (पिता पीताम्बर चौहान), उम्र 21 वर्ष, निवासी जमनीमुड़ा, थाना पाली, 2.आशीष चौहान (पिता स्व. रघुवर सिंह), उम्र 21 वर्ष, निवासी पखनापारा, लिटियाखार, थाना दीपका, 3.सूरज चौहान (पिता विश्राम सिंह), उम्र 30 वर्ष, निवासी पखनापारा, लिटियाखार, थाना दीपका को गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस द्वारा बरामद की गई राशि और सामग्री 42,290 नकद, मोबाइल फोन, टेबलेट, लूटी गई मोटरसाइकिल, पुलिस की गहन जांच में घटना में कुल 5 आरोपियों के शामिल होने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जबकि शेष दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। वही कटघोरा पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। आपकी सतर्कता और सहयोग अपराध रोकने में सहायक सिद्ध होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में आधी रात नियमों को ताक पर रखकर शहर में दौड़ रहे भारी वाहनें, करोड़ों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क