ट्रंप ने दिखाया ‘बड़ा दिल’, अब चमकेगी इन्फ्लुएंसर्स की किस्मत – भारत संपर्क

0
ट्रंप ने दिखाया ‘बड़ा दिल’, अब चमकेगी इन्फ्लुएंसर्स की किस्मत – भारत संपर्क
ट्रंप ने दिखाया 'बड़ा दिल', अब चमकेगी इन्फ्लुएंसर्स की किस्मत

डोनाल्‍ड ट्रंप

अमेरिकी व्हाइट हाउस ने प्रेस ब्रीफिंग में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और पॉडकास्टर्स को शामिल करने का फैसला किया है. इस कदम का उद्देश्य पारंपरिक मीडिया के अलावा नए मीडिया आउटलेट्स को भी मान्यता देना है. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लीविट ने बताया कि यह बदलाव 2025 के मीडिया लैंडस्केप को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.

युवाओं तक पहुंचने की कोशिश

लीविट के अनुसार, लाखों अमेरिकी—विशेष रूप से युवा—अब समाचार पत्रों और टेलीविजन की बजाय पॉडकास्ट, ब्लॉग और सोशल मीडिया के जरिए खबरें प्राप्त कर रहे हैं. ट्रम्प प्रशासन का मानना है कि इन नए माध्यमों के जरिए राष्ट्रपति का संदेश अधिक प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचेगा. इसी कारण, व्हाइट हाउस ने whitehouse.gov/newmedia वेबसाइट लॉन्च की है, जहां से स्वतंत्र पत्रकार, पॉडकास्टर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स प्रेस ब्रीफिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं.

क्रेडेंशियल बहाली और सुरक्षा प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत इच्छुक इन्फ्लुएंसर्स और पत्रकारों की जांच प्रेस सेक्रेटरी की टीम करेगी. चुने गए लोगों की सुरक्षा जांच सीक्रेट सर्विस द्वारा की जाएगी, जिसके बाद ही उन्हें प्रेस क्रेडेंशियल जारी किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, ट्रम्प प्रशासन उन 440 पत्रकारों के क्रेडेंशियल भी बहाल करने की योजना बना रहा है, जिन्हें बाइडेन प्रशासन के दौरान हटा दिया गया था. अब ये पत्रकार एक बार फिर राष्ट्रपति की प्रेस कॉफ्रेंस में शामिल हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें

न्यू मीडिया बनाम पारंपरिक मीडिया

प्रेस ब्रीफिंग रूम में पहले पारंपरिक मीडिया की ही प्रमुखता थी, लेकिन अब एक नई “न्यू मीडिया सीट” बनाई जाएगी. Axios और Breitbart जैसे मीडिया आउटलेट्स को भी शामिल किया गया है, जिन्हें पहले प्रेस ब्रीफिंग में जगह नहीं मिलती थी.

व्हाइट हाउस का यह फैसला डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को स्वीकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह स्पष्ट करता है कि अमेरिकी राजनीति में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और स्वतंत्र पत्रकारों की भूमिका अब और अधिक महत्वपूर्ण होती जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री साय से यादव समाज के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …