Sky Force Box Office: 6 दिन पूरे, 100 करोड़ दूर… Akshay kumar की ‘स्काईफोर्स’… – भारत संपर्क

0
Sky Force Box Office: 6 दिन पूरे, 100 करोड़ दूर… Akshay kumar की ‘स्काईफोर्स’… – भारत संपर्क
Sky Force Box Office: 6 दिन पूरे, 100 करोड़ दूर... Akshay kumar की 'स्काईफोर्स' का जलवा, पर इस मामले में बॉबी देओल से पीछे रह गए

कहां पीछे रह गए अक्षय?

Akshay Kumar जैसा कमबैक करना चाहते थे, वो हो चुका है. Sky Force को रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो गए हैं. फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है. यूं तो यह कलेक्शन एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी नहीं है, फिर भी अक्षय कुमार की पिक्चर ठीक-ठाक छाप रही है. न होने से बेहतर है कुछ कमा रही है. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई की थी. हालांकि, वीक डेज में काफी तेजी से कलेक्शन गिरा है. सबसे पहले जानिए फिल्म ने छठे दिन कितने कमाए हैं. वहीं 6 दिनों में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में अक्षय कुमार की स्काईफोर्स कहां टिकती है?

स्काईफोर्स ने 6 दिनों में कितनी कमाई की?

अक्षय कुमार के लिए बेहद जरूरी है कि अगले वीकेंड में फिर से फिल्म अच्छा परफॉर्म करे. दरअसल एक बार बजट निकल जाएगा, तो फिर टेंशन ही खत्म हो जाएगी. हाल ही में सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है. फिल्म ने छठे दिन 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. अच्छी बात यह है कि पांचवें दिन भी इतनी ही कमाई हुई थी, तो इसमें कोई भी कमी नहीं आई है. वहीं टोटल फिल्म का कलेक्शन 80.75 करोड़ रुपये होता है.

क्यों टेंशन बन रहा ये कलेक्शन

अक्षय कुमार की फिल्म स्काईफोर्स ने तीन दिनों में ही दुनियाभर से 92 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. लेकिन 6 दिनों में भी 100 करोड़ नहीं हो पाए हैं. यहां वर्ल्डवाइड कमाई की बात हो रही है. यूं तो ऐसी उम्मीद है कि फिल्म आज या फिर वीकेंड से पहले ही 100 करोड़ कमा लेगी. लेकिन अभी देखना होगा कि कितना वक्त और लगेगा.

ये भी पढ़ें

6 दिनों में कितनी कमाई हुई?

स्काईफोर्स ने पहले ही दिन भारत से 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. पर अच्छी बात यह रही कि दूसरे दिन का कारोबार 22 करोड़ पहुंचा. जहां तीसरे दिन फिल्म ने 28 करोड़ छापे थे, तो पहले मंडे को बिजनेस आधे से भी कम रह गया, जो था 7 करोड़. वहीं पांचवें दिन 5.75 करोड़ की कमाई हुई थी, तो वहीं छठे दिन का कलेक्शन भी इतना ही है. टोटल 81.30 करोड़ से ज्यादा पैसे छाप चुकी है. लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म 6 दिनों में सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में टॉप 50 में भी नहीं है.

कैसे बॉबी देओल से पीछे रह गए?

बॉबी देओल की फिल्म डाकू महाराज का हिंदी वर्जन अक्षय कुमार की स्काईफोर्स के साथ ही आया था. पर असल में यह पिक्चर 12 जनवरी को ही रिलीज हो गई थी. 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 3 दिनों में ही दुनियाभर से 105 करोड़ छाप लिए थे. वहीं उधर अक्षय की फिल्म 6 दिन बाद भी 100 करोड़ से दूर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: एनएसयूआई का आरोप, CM सीएम रेखा गुप्ता के इशारे पर DU प्रशासन…| एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, पड़ोसी और … – भारत संपर्क न्यूज़ …| शांति नगर में मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध, कॉलोनीवासी लामबंद- भारत संपर्क| ट्रेवल्स कंपनी की आड़ में पुलिस विभाग में गाड़ियां लगाने का…- भारत संपर्क| ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क