Explained: JioCoin इंडिया का नया क्रिप्टोकरेंसी या एक रिवॉर्ड टोकन, यहां समझिए… – भारत संपर्क

0
Explained: JioCoin इंडिया का नया क्रिप्टोकरेंसी या एक रिवॉर्ड टोकन, यहां समझिए… – भारत संपर्क
Explained: JioCoin इंडिया का नया क्रिप्टोकरेंसी या एक रिवॉर्ड टोकन, यहां समझिए पूरी बात

Jio Coin को लेकर दूर करें कंफ्यूजनImage Credit source: Microsoft Designer

Jio Coin पिछले कुछ समय से सुर्खियों में छाया हुआ है, देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक Reliance Jio द्वारा उतारे गए जियो कॉइन के बारे में हर तरफ चर्चा हो रही है. जियो क्वाइन इस वजह से भी लोगों के बीच ‘हॉट टॉपिक’ बना हुआ है क्योंकि भारत में लोगों की दिलचस्पी Cryptocurrency की ओर बढ़ती जा रही है.

जियो कॉइन के बारे में अफवाहों का माहौल काफी गर्म है जिससे लोगों में इसे लेकर उत्सुकता बढ़ गई है, कई लोग सोच रहे हैं कि क्या यह भारत की अगली बड़ी क्रिप्टोकरेंसी होगी या केवल इसे रिलायंस जियो सर्विस में एक रिवॉर्ड टोकन के रूप में जोड़ा गया है? किसी भी बहकावे में न आएं, यह समझना जरूरी है कि जियो कॉइन क्या है और क्या नहीं है?

What is JioCoin?

पहले तो ये समझने की जरूरत है कि आखिर जियो क्वाइन क्या है? जियो क्वाइन एक डिजिटल करेंसी है जिसे रिलायंस जियो द्वारा बनाया गया है, फिलहाल इसे क्रिप्टोकरेंसी कहना सही नहीं होगा.

ये भी पढ़ें

बिटकॉइन या एथेरियम जैसे ब्लॉकचेन पावर्ड क्रिप्टोकरेंसी के बजाय जियो क्वाइन एक रिवॉर्ड टोकन या डिजिटल लॉयल्टी प्वाइंट के रूप में ज्यादा जुड़ा हुआ है.

ईटी की रिपोर्ट् के मुताबिक, पॉलीगॉन ब्लॉकचेन पर तैयार इस जियो कॉइन को रिलायंस जियो की सर्विस ऑफर करने वाले ऐप्स में दिया गया है. इस क्वाइन को न्यू एज लॉयल्टी प्रोग्राम के रूप में देखा जा रहा है, जहां ग्राहक जियो प्रोडक्ट्स खरीदकर जियो क्वाइन कमा सकते हैं.

कैसे काम करता है जियो क्वाइन?

जियो क्वाइन का मतलब बिना किसी शर्त के फ्री टोकन देना नहीं है, बल्कि ये यूजर्स को जियो ऐप्स के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है.

आप चाहे JioSphere के जरिए वेब ब्राउज कर रहे हों, JioCinema पर मूवीज देख रहे हो या फिर JioMart पर खरीदारी कर रहे हो, इन सभी रोजमर्रा की चीजों के जरिए आप जियो क्वाइन कमा सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ है कि जितना ज्यादा आप जियो ऐप्स को इस्तेमाल करेंगे उतने ही ज्यादा क्वाइन आपको मिलेंगे.

क्या जियो क्वाइन है क्रिप्टोकरेंसी?

जियो क्वाइन सामान्य क्रिप्टोकरेंसी नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि बिटकॉइन या फिर अन्य कोई भी टोकन ब्लॉकचेन नेटवर्क पर काम करता है और जियो क्वाइन इससे काफी अलग है.

रिलायंस जियो द्वारा ऑपरेट किए जाने वाले जियो क्वाइन को कस्टमर इंगेजमेंट टूल कहा जा सकता है जिसे इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि लोग जियो ऐप्स के साथ जुड़े रहें. जियो क्वाइन निश्चित रूप से एक गेम-चेंजर हो सकता है क्योंकि इन टोकन को जियो ऐप्स में डिस्काउंट के रूप में यूज कर पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क