रजगामार में हुए डकैती मामले में 16 गिरफ्तार, आरोपियों से डेढ…- भारत संपर्क

0

रजगामार में हुए डकैती मामले में 16 गिरफ्तार, आरोपियों से डेढ क्विंटल केबल वायर, 80 किलो तांबा वायर, 16 नग कांस्य से बने के बर्तन व मोबाइल जप्त

कोरबा। रजगामार में हुए डकैती मामले में 16 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों से डेढ क्विंटल केबल वायर, 80 किलो तांबा वायर, 16 नग कांस्य से बने के बर्तन व मोबाइल जप्त किए गए हैं। आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टाटा योद्धा पिकअप सीजी 12 बीपी 2536 एवं टाटा नेक्सों कार क्रमांक सीजी 10 बी जी 3855 को बरामद किया गया है। वही गोडमा रजगामार में अज्ञात 6-7 लोगों ने खदान में घुसकर सुरक्षा कर्मियों के मोबाइल छीन कर जान से मारने की धमकी देते हुए खदान परिसर के केबल तार, सीसीटीवी डीवीआर / एनवीआर, तथा लैपटाप को लेकर सुरक्षा कर्मियों के मोबाइल बाहर छोड़ भाग गए थे। इसकी जानकारी उप क्षेत्रीय प्रबंधक रजगामार को देते हुए रजगामार में शिकायत पर अप.क्र.- 65/2025 धारा- 127(2), 331(4), 351(2), 310(2), 111(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से आरोपियों को पकड़ने निर्देश प्राप्त हुआ था। वरिष्ठ अफसरों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन मे सायबर सेल टीम एवं चौकी प्रभारी रजगामार के द्वारा अपने मातहतों के साथ सूचना संकलन कर पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संदेही प्रेम कुमार चौहान, रमेश कुमार पाटले, मनोज चौहान, राम बहादूर सोनी, सुमित यादव, राहुल कुमार विश्वकर्मा, दीपक केंवट, राकेश कुमार यादव, रोहित कुमार साहू, अजय कुमार श्याम, विजय कुमार मरकाम, संजू कुमार कैवर्त, कन्हैयालाल जायसवाल, राजा श्याम उर्फ सत्यम कुमार श्याम के द्वारा चोरी करने एवं बेचने की सूचना मिलने पर उक्त लोगों को विवेचना टीम के द्वारा तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया है। मेमोरेएडम कथन के अनुसार मुताबिक जप्ती पत्रक के डेढ क्विंटल केबल वायर, 15 किलो तांबा वायर, मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त टाटा योद्धा पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 बीपी 2536 को जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा केवल तार को पिघल कर संतोष गुप्ता निवासी हरदी बाजार एवं कैलाश कंसारी निवासी बिलासपुर को बेचना बताया गया। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा उन दोनों आरोपियों को तलब कर उनके कब्जे से केवल तार, तांबा एवं उसे गला कर 16 नग कांस्य की थाली को उनके कब्जे से बरामद किया गया।कैलाश कंसारी के द्वारा अपने टाटा नेक्सों कार क्रमांक सीजी 10 बी जी 3855 में हरदीबाजार से आरोपी संतोष गुप्ता से बोरियों में तांबा लेकर बिलासपुर अपने निवास आया था। उक्त टाटा नेक्सों कार को उसके कब्जे से जप्त किया गया। आरोपीगण द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया है। मामले में 6 आरोपी फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क