भूविस्थापितों ने ठेका कंपनी कलिंगा में काम बंद कराने की दी…- भारत संपर्क

0

भूविस्थापितों ने ठेका कंपनी कलिंगा में काम बंद कराने की दी चेतावनी

कोरबा। एसईसीएल की कोयला खदान से प्रभावित भूविस्थापितों ने ठेका कंपनी कलिंगा में काम बंद कराने की चेतावनी दी है। भूविस्थापितों ने कहा है कि 12 फरवरी से कंपनी में काम बंद आंदोलन शुरू किया जाएगा।
भूविस्थापितों ने बताया कि ठेका कंपनी कलिंगा गेवरा खदान में काम कर रही है। कंपनी ने कार्य के लिए खदान से प्रभावित लोगों को बेहद कम संख्या में काम दे रही है। बाहरी लोगों को बुलाकर काम पर रखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खदान से प्रभावित मजदूर या वाहन चालक की ओर से छोटी-छोटी गलती होने पर उन्हें काम से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। उन्हें कंपनी की ओर से परेशान किया जा रहा है, जबकि बाहर से आए मजदूरों को कंपनी कैंप के अंदर रख रही है और उनसे गलती होने पर माफीनामा लिखवाकर ही काम पर बुला लेती है। भूविस्थापितों ने कहा है कि यह भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और 12 फरवरी से कंपनी में काम बंद आंदोलन किया जाएगा। भूविस्थापित अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं और कई बार जिला प्रशासन के साथ-साथ कोयला कंपनी के प्रबंधन को अवगत कराया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कुएं में डूबने से हुई मौत के तीन साल बाद मिला मुआवजा “मुख्यमंत्री कैंप…- भारत संपर्क| ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्… – भारत संपर्क| बिहार: ऑर्केस्ट्रावालों की खैर नहीं! किया ये काम तो लग जाएगा ताला, होगी…| प्रदेश में युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक…- भारत संपर्क| परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क