भूविस्थापितों ने ठेका कंपनी कलिंगा में काम बंद कराने की दी…- भारत संपर्क

0

भूविस्थापितों ने ठेका कंपनी कलिंगा में काम बंद कराने की दी चेतावनी

कोरबा। एसईसीएल की कोयला खदान से प्रभावित भूविस्थापितों ने ठेका कंपनी कलिंगा में काम बंद कराने की चेतावनी दी है। भूविस्थापितों ने कहा है कि 12 फरवरी से कंपनी में काम बंद आंदोलन शुरू किया जाएगा।
भूविस्थापितों ने बताया कि ठेका कंपनी कलिंगा गेवरा खदान में काम कर रही है। कंपनी ने कार्य के लिए खदान से प्रभावित लोगों को बेहद कम संख्या में काम दे रही है। बाहरी लोगों को बुलाकर काम पर रखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खदान से प्रभावित मजदूर या वाहन चालक की ओर से छोटी-छोटी गलती होने पर उन्हें काम से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। उन्हें कंपनी की ओर से परेशान किया जा रहा है, जबकि बाहर से आए मजदूरों को कंपनी कैंप के अंदर रख रही है और उनसे गलती होने पर माफीनामा लिखवाकर ही काम पर बुला लेती है। भूविस्थापितों ने कहा है कि यह भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और 12 फरवरी से कंपनी में काम बंद आंदोलन किया जाएगा। भूविस्थापित अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं और कई बार जिला प्रशासन के साथ-साथ कोयला कंपनी के प्रबंधन को अवगत कराया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RBSE Rajasthan Board 10th,12th Results 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं…| ऑनलाइन मंगवाते हैं खाना? Jio दे रहा 600 रुपए बचाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा – भारत संपर्क| अभिषेक शर्मा ने आउट होते ही खोया आपा, दिगवेश राठी से हुई लड़ाई, अंपायर्स ने… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री के कड़े तेवर: लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| करणवीर मेहरा बने ‘रॉबिनहुड’! ‘बिग बॉस 18’ विनर ने इस तरह की बिल्डिंग के कर्मचारी… – भारत संपर्क