पति की नहीं जरूरत – बिना शादी किए ऐसे मां बनना चाहती हैं टीना दत्ता – भारत संपर्क

0
पति की नहीं जरूरत – बिना शादी किए ऐसे मां बनना चाहती हैं टीना दत्ता – भारत संपर्क
पति की नहीं जरूरत - बिना शादी किए ऐसे मां बनना चाहती हैं टीना दत्ता

एक्ट्रेस टीना दत्ता Image Credit source: सोशल मीडिया

टीना दत्ता ने बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. फिर उन्होंने कलर्स टीवी के ‘उतरन’ के साथ टीआरपी के कई रिकार्ड्स तोड़ दिए. फिलहाल टीना दत्ता सिंगल हैं और ‘मिंगल’ होने का उनका कोई इरादा नहीं है. हाल ही में टीना ने अपने फ्यूचर प्लैनिंग की बात करते हुए कहा है कि उन्हें सिंगल मदर बनने में कोई आपत्ति नहीं है और फिलहाल वो उसके बारे में सोच रही हैं, जिनसे वो बिना शादी किए भी मां बन सकती हैं. हालांकि टीना ने इस दौरान ये भी कहा है कि उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है. लेकिन वो फ्यूचर में एडॉप्शन या फिर सरोगसी के जरिए मां बनने के बारे में सोच सकती हैं.

टीना ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैं मानती हूं कि मैं एक अच्छी मां बन सकती हूं. लेकिन फिलहाल मैंने न तो इस बारे में सोचा है और न ही कोई प्लानिंग की है. लेकिन जब सही समय आएगा तब सभी देखेंगे कि मैं एक अच्छी मां बनकर दिखाऊंगी. वैसे तो मैंने सिंगल मदर होने के बारे में भी सोचा नहीं है. लेकिन मैंने अपने लिए ये ऑप्शन भी खुला रखा है. चाहे बच्चे को गोद लेना हो, या फिर सरोगेसी के जरिए मां बनना हो, ये ऑप्शन मैंने खुद के लिए खुला रखा है.

ये भी पढ़ें

सुष्मिता सेन से ली प्रेरणा

आगे टीना ने बताया कि वो सुष्मिता सेन जैसी एक्ट्रेस की बहुत बड़ी फैन हैं. जिस तरह से उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया है, उसे देखकर उन्हें भी प्रेरणा मिलती है. टीना का मानना है कि अपनी जिंदगी को लेकर वो जो भी फैसला करेंगी, उसमें उनके माता-पिता उनका साथ देंगे. इस बारे में बात करते हुए टीना ने कहा कि मेरे मां-बाबा कोलकाता के एक छोटे से शहर से हैं. हम एक बंगाली परिवार से हैं. छोटे शहर में रहने के बावजूद हमारी सोच बहुत प्रोग्रेसिव हैं और इसलिए अगर मैं भविष्य में सरोगेसी से मां बनती हूं, या फिर बच्चे को गोद लेती हूं, तो मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि मेरे माता-पिता मेरी बात का सम्मान करेंगे और मुझे पूरी तरह से सपोर्ट भी करेंगे.

नहीं है पति की जरूरत

टीना का कहना है कि अगर वो अकेली खुद का और अपने परिवार का ख्याल रख सकती हैं, तो वो अपने बच्चों का ख्याल भी अकेली रख सकती हैं. अपने बच्चों की जिम्मेदारी उठाने के लिए उन्हें पति की मदद नहीं चाहिए, इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए वो अकेली काफी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, बड़े भाई का निधन – भारत संपर्क| अब संसद में उड़ेगा पाकिस्तानी टीम का मजाक! हार के बाद पाक PM शहबाज ले सकते ह… – भारत संपर्क| Video: 5 साल के बच्चे पर खूंखार Rottweiler ने किया हमला, ढाल बनकर लेट गई मां, खरोंच…| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने ममेरे भाई को नवजीवन की शुरुआत पर दिया…- भारत संपर्क| ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मनरेगा की है महत्वपूर्ण भूमिका— मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …