पंजाबी क्रिकेट लीग सीजन 3 में 12 मेल और 4 फीमेल टीमें ले रही…- भारत संपर्क

0
पंजाबी क्रिकेट लीग सीजन 3 में 12 मेल और 4 फीमेल टीमें ले रही…- भारत संपर्क

पंजाबी क्रिकेट लीग सीजन 3 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। यह भव्य टूर्नामेंट सरदार ट्रेडर्स के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और इसे जेडी टोयोटा द्वारा पावर दिया गया है, जबकि दुआ इवेंट्स इसका को-पावर पार्टनर है। इस टूर्नामेंट में 12 पुरुषों की टीमें और 4 महिलाओं की टीमें भाग ले रही हैं, जिससे क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले दिन का शुभारंभ गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद और गुरुनानक शिक्षा संपत्ति के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुद्वारा दयालबंद के वरिष्ठ समिति सदस्यों द्वारा समाज के प्रतिष्ठित वरिष्ठजनों के सम्मान से हुई, जिससे आयोजन को गरिमामय रूप मिला। पहले दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन देखने को मिला।

जिनमें होटल इंटरसिटी, डिग्निटी, चावला टाइगर्स,  छाबड़ा ईगल्स टीम विजेता रही। वही महिला टीमों में “कौरजियस” ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। उनके खेल ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक संदेश दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में कई गणमान्य व्यक्तियों का विशेष योगदान रहा। इनमें हरजीत सिंह सलूजा, हर्षदीप होरा, नवदीप अरोड़ा, सतमीत सिंह, अमन सलूजा, वीरेंद्र चावला, रमन छाबड़ा, अमित सिंह, अनमोल जुनेजा, सुमीत टुटेजा का अहम सहयोग रहा। इसके अलावा समाज के वरिष्ठजनों का भी सम्मान किया गया, जिनके संरक्षण में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से त्रिलोक सिंह दुआ, जोगिंदर सिंह गंभीर, मनदीप सिंह गंभीर, अमोलक सिंह टुटेजा, तविंदरपाल सिंह अरोड़ा, अमरजीत सिंह दुआ, चरंजीत सिंह गंभीर, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, कुलवंत सिंह हूरा, रविंदर सिंह खनूजा, अमरजीत सिंह सावनी, महावीर सिंह गिल का योगदान सराहनीय रहा।

 इस भव्य टूर्नामेंट में आगे भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिससे क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह बना रहेगा। आयोजकों का कहना है कि यह लीग खेल के साथ-साथ सामाजिक समरसता और भाईचारे को भी बढ़ावा देती है। पंजाबी क्रिकेट लीग सीजन 3 का यह उत्साहपूर्ण आगाज निश्चित रूप से इसे यादगार बना रहा है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म