BCCI Awards से गायब रहे विराट कोहली, रोहित शर्मा की तरह नहीं ले पाए ये खास … – भारत संपर्क
विराट कोहली ने क्यों नहीं किया BCCI Awards अटेंड?Image Credit source: PTI
शनिवार 1 फरवरी की शाम भारतीय क्रिकेट के लिए खास रही. मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में भारतीय क्रिकेट के सितारों और उभरते हुए खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य स्टार भी मौजूद थे, जबकि कोच गौतम गंभीर भी टीम के साथ थे. सितारों से सजी इस महफिल में हालांकि एक बड़ा चेहरा नहीं था और ये थे विराट कोहली. अब सवाल ये है कि विराट कोहली BCCI के इस इवेंट में शामिल क्यों नहीं हुए?
इसका जवाब भी आपको देते हैं. BCCI हर साल इन अवॉर्ड्स का आयोजन करती है, जिसमें सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है. ऐसे में इन अवॉर्ड्स में हमेशा ही टीम इंडिया के दिग्गज भी शामिल होते हैं और इस बार भी अलग नहीं था. रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल जैसे टीम सितारे इस शाम का हिस्सा थे.
क्यों नहीं पहुंच सके विराट कोहली?
इन सबके बीच विराट कोहली अवॉर्ड्स फंक्शन में शामिल नहीं हुए और इसकी वजह थी उनका रणजी ट्रॉफी मैच. जी हां, वही रणजी ट्रॉफी मैच, जिसमें विराट ने 12 साल बाद वापसी की थी और पिछले कुछ दिनों से जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. विराट इस मुकाबले के लिए दिल्ली में ही मौजूद थे और शनिवार को मैच का तीसरा दिन था. हालांकि उनकी टीम दिल्ली ने तीसरे दिन ही रेलवे को हरा दिया था लेकिन विराट इस अवॉर्ड्स के लिए नहीं पहुंच पाए.
Moments to cherish. Memories etched 👌😀#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | @imVkohli pic.twitter.com/N5GdKnxkAv
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 1, 2025
नहीं ले पाए ये खास गिफ्ट
वैसे तो विराट को इस बार BCCI की ओर से कोई भी अवॉर्ड नहीं मिलना था क्योंकि उनका प्रदर्शन इस बार खास नहीं था लेकिन एक खास गिफ्ट लेने से वो चूक गए. असल में BCCI की मेन स्पॉन्सर ड्रीम इलेवन की ओर से पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को एक खास गिफ्ट दिया गया. ये गिफ्ट था ‘पर्सनलाइज्ड रिंग’ यानि हर खिलाड़ी के नाम की अंगूठी. विराट कोहली भी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन वो ये रिंग नहीं ले पाए.
💬💬 The morning after the celebrations in Mumbai when I woke up, I realised we had done something very very special
Rohit Sharma walks down memory lane reminiscing the historic #T20WorldCup win as #TeamIndia is felicitated for their special achievement 👌👌#NamanAwards | pic.twitter.com/210BhkAva4
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
अवॉर्ड्स में मौजूद रोहित, हार्दिक, बुमराह, सूर्यकुमार, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी ही मौजूद थे, जिन्हें ये रिंग मिली. हालांकि ऐसा नहीं है कि विराट को ये रिंग नहीं मिलेगी, बल्कि उन्हें अलग से ये रिंग भेजी जाएगी. उनके अलावा रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज भी इस अवॉर्ड शो का हिस्सा नहीं थे लेकिन उन्हें भी ये रिंग अलग से भेजी जाएगी.