कोरियन ड्रामा ने किया शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म को कॉपी? टीजर देख फैन्स हुए… – भारत संपर्क

0
कोरियन ड्रामा ने किया शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म को कॉपी? टीजर देख फैन्स हुए… – भारत संपर्क
कोरियन ड्रामा ने किया शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म को कॉपी? टीजर देख फैन्स हुए कंफ्यूज

शाहरुख खान की फिल्म से कॉपी है ये कोरियन ड्रामा?

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फैन फॉलोविंग पूरी दुनिया में है. साउथ कोरिया में भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोविंग है और इस बात का सबूत है एक वीडियो. एक कोरियन ड्रामा सीरीज का टीजर आया है जिसे लोग शाहरुख खान की एक फिल्म की कॉपी बता रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि ये शाहरुख की लोकप्रियता है कि कोरियन लोग भी उनकी कॉपी कर रहे हैं.

कोरियन ड्रामा भारतीयों को खूब पसंद आता है और जब एक सीरीज का टीजर सामने आया तो लोग हैरान हो गए और कमेंट बॉक्स में सीधे शाहरुख की उस फिल्म का नाम लिख दिया.

ये भी पढ़ें

कोरियन सीरीज ‘अंडरकवर हाईस्कूल’

साउथ कोरियन ड्रामा ‘अंडरकवर हाईस्कूल’ का टीजर रिलीज किया है. इसे देखकर शाहरुख के फैन्स ने कयास लगा लिए कि ये सीरीज शाहरुख की फिल्म ‘मैं हूं ना’ (2004) की कॉपी है. टीजर देखकर आपको भी ऐसा ही लगेगा और कमेंट बॉक्स में भी ज्यादातर लोग ऐसा ही बोल रहे हैं.

7 फरवरी को कोरियाई एक्शन ड्रामा ‘अंडरकवर हाईस्कूल’ का टीजर आया. टीजर में दिखाया गया है कि एक्टर सियो कांग जून खूफिया एजेंट हैं और वो किसी वजह से हाईस्कूल स्टूडेंट बनकर एडमिशन लेते हैं. इसके साथ ही वो दुश्मनों से लड़ाई करते हैं. इसके कमेंट बॉक्स में किसी ने लिखा, ‘ये तो कोरियाई मैं हूं ना है’ तो किसी ने लिखा कि ये तो शाहरुख की फिल्म की कॉपी है.

असल में ऐसा है या नहीं ये तो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा. कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि मिस चांदनी कहां हैं? कई यूजर्स फिल्म में शाहरुख खान को ढूंढते नजर आए जबकि ऐसा नहीं है, शाहरुख इस सीरीज का हिस्सा नही हैं.

कब रिलीज होगी ‘अंडरकवर हाईस्कूल’ सीरीज?

‘अंडरकवर हाईस्कूल’ एक कोरियन ड्रामा है जिसमें NIS एजेंट की कहानी को दिखाया जाएगा. ये एजेंट एक सीक्रेट मिशन पर है. इस सीरीज को चोई जंग इन ने डायरेक्ट किया है और ये सीरीज 21 फरवरी 2025 को ओटीटी प्ले पर रिलीज होगी. अब फैन्स को इसकी रिलीज का इंतजार है क्योंकि उन्हें पक्का करना है कि क्या वाकई ये सीरीज फिल्म ‘मैं हूं ना’ से इंस्पायर्ड है.

Shah Rukh Khan

फिल्म मैं हूं ना (2004)

2004 में आई थी फिल्म ‘मैं हूं ना’?

2004 में आई फिल्म ‘मैं हूं ना’ से फराह खान ने डायरेक्शन में डेब्यू किया था. इस फिल्म में लीड एक्टर शाहरुख खान थे और इनके अलावा फिल्म में जायद खान, अमृता राव, सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी, सतीश शाह, बिंदू, बोमन ईरानी, कबीर बेदी, नसीरुद्दीन शाह और किरण खेर जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे. इस फिल्म में भी शाहरुख एक सीक्रेट मिशन के तहत कॉलेज में एडिमिशन लेते हैं. ये फिल्म उस साल सुपरहिट साबित हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

U19 Womens T20 WC final: टीम इंडिया की ये खिलाड़ी फाइनल में बनाएगी महारिकॉर… – भारत संपर्क| युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए गुणवत्ता पूर्ण भोजन, शिक्षा एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना हम सब की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Samsung Mobile: 256GB के रेट में मिल रहा 512GB वाला ये फोन, ऐसा ऑफर फिर नहीं मिल… – भारत संपर्क| कोरियन ड्रामा ने किया शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म को कॉपी? टीजर देख फैन्स हुए… – भारत संपर्क| National Games 2025 में 14 साल की स्विमर का तहलका, जीता 5वां गोल्ड, मेडल टै… – भारत संपर्क