केंद्रीय बजट पर बिलासपुर भाजपा के नेताओं ने दी अपनी…- भारत संपर्क
बिलासपुर/बिलासपुर जिला के भाजपा नेताओं ने आज संसद में पेश केंद्रीय बजट 2025-26 पर प्रतिक्रिया दी है उन्होंने इस बजट को उज्जवल भारत के दिशा में उठाया गया सार्थक पहल बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर किए
क्रांतिकारी बदलाव से सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना होंगे साकार-श्री अमर अग्रवाल-अमर अग्रवाल
केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर देशवासियों को बजट के माध्यम से पूरे देश को एक बड़ी सौगात दी है। यह बजट भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की अवधारणा से पूरिपूर्ण समावेशी और विकास को एक ऊंची उड़ान देने वाला और क्रांतिकारी बदलाव के साथ एक सुदृढ़ और सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने वाला है। इसमें देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मध्यम वर्ग को जहां 12 लाख की सालाना आय को टैक्स मुक्त करते हुए किसानों को 5 लाख रुपए तक के लोन में छूट दी है। कृषि की उत्पादकता बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए पीएम धन-धान्य योजना के दायरे को बढ़ा दिया है। इससे खेती-किसानी में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। साथ किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी। एक करोड़ 70 लाख से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
केंद्रीय बजट 3D को समर्पित है – धरमलाल कौशिक
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्र सरकार की बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र की यह बजट राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने वाली बजट है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदृष्टि का महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने देश के सदन के पटल पर रखा है। यह बजट 3D को समर्पित है अर्थात डी फॉर – डेवलपमेंट, डी फॉर – डिमांड, डी फॉर – डिजिटाइजेशन डेवलपमेंट के माध्यम से विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करना।
आर्थिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम-धर्मजीत सिंह
तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि समाज में समग्र पूर्ति की बातें और डिजिटलाइजेशन से समाज में नए भारत और विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने का फैसला लिया गया है। बजट में हर वर्ग की इसमें चिंता की गई है। किसान, गरीब, युवा हर कोई इस बजट से बेहद प्रसन्न है। केंद्रीय बजट में 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा यह निर्णय मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत की बात है। इससे आर्थिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा सकता है।
डबल इंजन से छत्तीसगढ़ के विकास को मिलेगी रफ्तार-सुशांत शुक्ला
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने यहां डबल इंजन की सरकार बनाकर प्रदेश को विकास के पथ ला दिया है। केंद्रीय बजट में पीएम मोदी की सरकार ने कई बड़ी सौगात दी है, इससे छत्तीसगढ़ के विकास को और रफ्तार मिलेगी और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हमारे प्रदेश की बड़ी भूमिका होगी केंद्र और राज्य की योजनाओं के चलते छत्तीसगढ़ हर क्षेत्र में निर्बाध और उत्तरोत्तर तेज गति से विकास करेगा
केंद्रीय बजट हुई घोषणाओं से छत्तीसगढ़ के विकास में और तेजी आएगी।
किसान,युवा और उद्यमियों सहित अंतिम व्यक्ति को मिलेगा लाभ-भूपेन्द्र सवन्नी
प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि केंद्रीय बजट से किसान, युवा और उद्यमियों सहित समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ मिलेगा। केंद्रीय बजट में सभी वर्गों और क्षेत्र का ख्याल रखा गया है केंद्र सरकार देश के किसानों और मजदूरों की सबसे बड़ी हितैषी है। आज छत्तीसगढ़ में धान के समर्थन मूल्य के अलावा देशभर के किसानों को उनके फसलों का वाजिब दाम और उनकी आय को बढ़ाने के कार्य किसी क्रांति से कम नहीं है। किसानों से मोटे आनाज को केंद्र सरकार तीन गुना अधिक दामों पर खरीद रही है। साथ ही खरीफ और रबी की फसलों में एमएसपी में बढ़ोत्तरी की गई है।
दलिल वंचित और आदिवासी समाज के जीवन में आयेगा परिवर्तन है-रजनीश कुमार सिंह
पूर्व विधायक रजनीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की विष्णुदेव साय की सरकार में आदिवासी समाज के लिए केंद्र की सरकार ने अनेकों कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं। इससे आदिवासी समाज को संबल मिला हैं। आज आदिवासी हर क्षेत्र में सामर्थवान होने के साथ ही आर्थिक रूप से सबल हुए हैं। केंद्रीय बजट से इनके विकास में और तेजी आएगी। केंद्रीय बजट और सरकार की योजनाओं से दलित, वंचित और आदिवासी समाज सहित सभी वर्गों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा और एक विकसित राष्ट्र की स्थापना होगी।
*इस बजट से तय हो गया भारत विश्व का नेतृत्व करेगा-मोहित जायसवाल
जिलाध्यक्ष ग्रामीण मोहित जायसवाल ने कहा कि इस बजट ने बता दिया है कि अब भारत को विश्व का नेतृत्व करने से कोई नहीं रोक सकता।यह बजट देश के लोगो के लिए नई खुशहाली लेकर आएगा भारत को यह बजट विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने प्रधानमंत्री जी के संकल्पों की दिशा में एक निर्णायक भूमिका निर्वहन करेगी इसमें महिला युवा किसान दलित को केन्द्र बिंदु में रखा गया है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास ही इस बजट की आत्मा है
विकसित भारत की संकल्पना पूरा करेगी बजट-दीपक सिंह
बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि यह बजट विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने वाला है स्वास्थ्य के क्षेत्र में जेनेरिक दवाइयां, मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे । जिस तरह से GYAN यानी G-गरीब,Y- युवा, A-अन्नदाता और N- नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार समर्पित है बजट में उन सभी प्रमुख स्तंभों का ध्यान रखा गया है जो आगे चल कर सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे
टैक्स पेयर और मध्यम वर्ग का रखा सम्मान रखने वाला बजट-रामदेव कुमावत
पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि आज पेश हुआ यह बजट एक ऐतिहासिक बजट है, जिसे भारत देश में हमेशा याद रखा जाएगा। देश के टैक्स पेयर और मध्यम वर्ग का सम्मान करते हुए मोदी सरकार ने एक ऐसा निर्णय लिया है जिसकी कल्पना भी लोगों को नहीं थी, पूर्व की सरकार में जहां 2 लाख रुपए की आय पर टैक्स लगता था, मोदी जी की सरकार में 12 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। इस बजट ने सिद्ध कर दिया है कि आने वाला समय भारत का है और भारत का स्वर्णिम युवा युग शुरू हो गया है। भारत अब विश्व का नेतृत्व करेगा यह तय हो गया है।
किसानों की तरक्की के लिए साबित होगा मिल का पत्थर-निखिल केशरवानी
युवामोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि मोदी सरकार ने इस बजट में किसानों के उत्थान के लिए दूरगामी नीतियाँ बनाई हैं। इस बजट में कृषि की उत्पादकता बढ़ाने, दालों के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने, किसानों के लिए यूरिया फैक्ट्री लगाने और किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने के निर्णय किसानों की तरक्की के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।
भारत सरकार का बजट अन्नदाता नारी शक्ति किसान गरीब युवा सर्वसमावेशी दूरगामी आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को दर्शाते हुए श्रेष्ठ भारत के निर्माण का बजट है।
केंद्र की मोदी सरकार के वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण की पूर्व के वित्त मंत्री रहे मोरारजी देसाई जी के बाद सबसे ज्यादा भारत सरकार का ऐतिहासिक बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री के कुशल दायित्व का निर्वहन भारत सरकार के लिए कर रही है।
1 फरवरी 2025 भारत सरकार का आम बजट वित्त मंत्री जी ने हर वर्ग को लाभान्वित करने की योजना छूट सुविधा का प्रावधान बजट में किया है, विशेष रूप से मध्य वर्गी मिडिल क्लास नौकरी पेशा कर्मचारी बजट के ऐलान से गदगद हुए हैं, इनकम टैक्स स्लैब में अलग-अलग श्रेणी अनुसार आमदनी के अनुसार स्लैब का प्रावधान किया गया सबसे महत्वपूर्ण 12 लाख तक की आमदनी में छुट का प्रावधान 71 हजार ₹500 का फायदा होने की घोषणा मिडिल क्लास ती लाभान्वित हो अपने जीवन को और अच्छे से सुखद मजबूत बना सकते हैं, सुरक्षित समावेशी विकास के साथ घरेलू खर्च काम कर मध्य वर्गी को शक्तिशाली बने इस सोच और परिकल्पना से टैक्स का ऐलान किया गया नया इनकम टैक्स बिल आगामी सप्ताह भारत सरकार लाने जा रही है,
सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स में पिछली छूट बढ़कर 2 गुना रियायत की घोषणा बुजुर्गों के लिए अत्यंत लाभदायक है,
वेतन भोगी कर्मचारी स्वयं का मकान हो सर पर छत हो इस सोच को साक्षात करते हुए वित्त मंत्री जी ने होम लोन पर आयकर कटौती जो 2 लाख पूर्व के समय रही उसे बढ़ाकर 5 लाख करने का प्रावधान घोषणा की है इससे वेतन भोगी कर्मचारियों को लाभ होगा साथ ही 18 लाख तक आए टैक्स दायित्व से मुक्त होगा,
स्ट्रीट वेंडर गरीबी उन्मूलक उत्थान की दृष्टि से युवा स्वरोजगार कर रहे आमदनियों के लिए आयुष्मान भारत का लाभ मिले इस बात का भी प्रावधान बजट में घोषणा किया गया यह गरीबी को दूर करने एक बहुत बड़ी घोषणा है,
मेडिकल कॉलेज के क्षेत्र में मोदी सरकार के 5 सालों में 75000 सीटों का बढ़ना और वर्तमान वर्ष 10000 सिट अतिरिक्त जोड़कर स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करना हिंदुस्तान के अनेक प्रांतो में जिला अस्पताल डे केयर कैंसर सुविधा हेतु 200 नए केंद्र बनाने की घोषणा, 36 जीवन रक्षक महंगी दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाना लाइफ सेविंग मेडिसिन पर कस्टम ड्यूटी छठ का प्रावधान की घोषणा महत्वपूर्ण ऐलान है,
बीमा इंश्योरेंस क्षेत्र से भारत में पूरा प्रीमियम निवेश करने वाले कंपनियों के बीमा क्षेत्र एफडी आई की सीमा 74% से बढ़ाकर 100% तक की घोषणा साथ ही विदेशी निवेश से जुड़ी वर्तमान सुरक्षा शर्तों की समीक्षा अनुसार सरल बनाने के प्रयास की घोषणा वित्त मंत्री जी की दूरगामी सोच,
रोजगार के नए अवसर में बजट पट प्रदर्शन है लघु कुटीर उद्योग एमएसएमई महिला उद्यमी के लिए लोन का प्रावधान बढ़ाया गया मेक इन इंडिया को साक्षात करने भारत अनेक प्रांतो में खिलौने का हब बन इस बात की घोषणा की गई, देरी मछली पालन पर लोन 5 से 10 लाख तक बढ़ा दिया गया,
प्रधानमंत्री धन धान्य किसान योजना किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाई जाने की घोषणा कृषि प्रधान देश के लिए ऐतिहासिक बजट का प्रावधान,
मोबाइल एलईडी एलसीडी टीवी बैटरी कार भारत में निर्मित कपड़े कई खनिज का सस्ता होना मिडिल क्लास के लिए बहुत ही सुखद बजट में घोषणा निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ाना विभिन्न योजनाओं को हॉलीवुड करने बजट राशि का प्रावधान की घोषणा अर्थव्यवस्था में मिल का पत्थर साबित होगा,
मिनरल्स खनिज के क्षेत्र में 20000 करोड़ का नया निवेश प्रावधान बजट में घोषणा जिसका सीधे लाभ छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले कटघोरा क्षेत्र में बहुत ही दुर्लभ खनिज लिथियम का भंडारण मिलन और उसका बजट राशि के अनुसार क्रियान्वन छत्तीसगढ़ के लिए खनिज क्षेत्र में एक और मिल का पत्थर साबित होगा।
Post Views: 8