U19 Womens T20 WC final: टीम इंडिया की ये खिलाड़ी फाइनल में बनाएगी महारिकॉर… – भारत संपर्क
भारत और साउथ अफ्रीका खेला जाएगा अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल. (Photo: Sameera Peiris/Getty Images)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत हुई थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी और चैंपियन बनी. अब 7 महीने बाद फिर से दोनों टीमों के बीच एक और फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. हालांकि, इस बार दोनों टीमें अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी. रविवार 2 फरवरी को होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत के लिए फेवरेट मानी जा रही है. उसके पास बैक टू बैक दो बार चैंपियन बनने का मौका है, जिसमें भारत की स्टार ओपनर त्रिशा गोंगडी का अहम भूमिका निभा सकती हैं. वो अभी तक शानदार फॉर्म में दिखी हैं. अगर फाइनल में भी वो बल्ले से दम दिखाने में सफल रहीं तो टीम इंडिया 2023 के बाद दोबारा इस ट्रॉफी को अपने नाम कर सकती है. साथ ही त्रिशा खुद भी एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं.
त्रिशा फाइनल में बनाएंगी ये रिकॉर्ड?
त्रिशा भारतीय टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी रही हैं. वो इस टूर्नामेंट में अभी तक 6 पारियों में 66.25 की औसत और 149 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 265 रन बना चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया और अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 की सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं. उनके बाद सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड की डेविना पेरिन ने बनाए हैं. पेरिन के नाम 176 रन है.
इसका मतलब है कि त्रिशा के आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं है और वो इस रिकॉर्ड के साथ ही टूर्नामेंट खत्म करेंगी. लेकिन हम इसकी बात नहीं कर रहे हैं. वो इससे भी बड़ा रिकॉर्ड कायम करने के कगार पर हैं. दरअसल, इस टूर्नामेंट के एक एडिशन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज श्वेता सहरावत के नाम है.
श्वेता ने इस रिकॉर्ड को 2023 में अपने नाम किया था. उन्होंने 99 की औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से 297 रन ठोक दिए थे. अगर त्रिशा साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 33 रन बना देती हैं, ये रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा. त्रिशा के अलावा भारत की दूसरी ओपनर जी कमलिनी पर भी नजरें रहेंगी. उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 6 मैच में 45 की औसत और 135 रन बनाए हैं.
वैष्णवी और आयुषी बरपाएंगी कहर?
गेंदबाजी की बात करें तो वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला ने पूरे टूर्नामेंट में धमाल मचा रखा है. दोनों मौजूदा टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. वैष्णवी अभी तक 15 विकेट चटका चुकी हैं और एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी कायम कर चुकी हैं. वहीं आयुषी 12 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. फाइनल में इन दोनों से फिर से सफलता की उम्मीदें रहेंगी.
टीम इंडिया का स्क्वॉड:
जी कमलिनी (विकेटकीपर), त्रिशा जी, सानिका चाल्के, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वीर अवसारे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशिता वीजे, शबनम शाकिल, पारुनिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा, भाविका अहिरे, दृति केसरी, अनंदिता किशोर, सोनम यादव.