लड़कियों के कपड़े पहनकर बनाता था इंस्टाग्राम Reel, लिपस्टिक-बिंदी भी लगाता…

0
लड़कियों के कपड़े पहनकर बनाता था इंस्टाग्राम Reel, लिपस्टिक-बिंदी भी लगाता…
लड़कियों के कपड़े पहनकर बनाता था इंस्टाग्राम Reel, लिपस्टिक-बिंदी भी लगाता था... ऐसा क्या हुआ कि बिहार के यूट्यूबर ने कर लिया सुसाइड

मृतक अंकित कुमार.

बिहार के बेगूसराय में दसवीं क्लास के छात्र ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र की आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि छात्र इंस्टाग्राम और फेसबुक एवं यूट्यूब पर लड़की के भेष में Reels बनाता था. ये बात उसकी मां को पसंद नहीं थी. उन्होंने बेटे कई बार डांटा. लेकिन बेटा नहीं माना. शनिवार को छात्र आदत से मजबूर लड़की की ड्रेस पहनकर Reels बनाने चला गया. वापस लौटा तो मां ने उसे फटकार लगाई.

मां की डांट बेटे को इस कदर नागवार गुजरी कि उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मां ने जब बेटे की लाश कमरे में फंदे से लटकी देखी तो उनकी चीख निकल गई. परिवार के अन्य सदस्य भी वहां आ गए. आस-पास के लोग भी उनके घर पहुंचे. पुलिस को फिर सूचना दी गई. फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में जांच जारी है.

मामला नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है. मृतक का नाम अंकित कुमार था. उसके इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर काफी फॉलोअर्स थे. इंस्टाग्राम पर अंकित के 4 हजार फॉलोअर्स था. जबकि, यूट्यूब पर 10 हजार सब्सक्राइबर थे. फेसबुक पर भी वो काफी फेमस था. अंकित कुमार लड़की के भेष में Reels बनाकर अपलोड करके अपने गांव में फेमस हुआ था.

ये भी पढ़ें

10वीं का छात्र था अंकित कुमार

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि अंकित कुमार दसवीं क्लास का छात्र था. उन्होंने बताया कि अक्सर इंस्टाग्राम फेसबुक यूट्यूब पर लड़की के भेष में Reels बनाचा था. उन्होंने बताया- शनिवार को देर शाम भी वह Reels बनाकर अपने घर वापस लौटा. तभी खाने के समय मां की अंकित से बहस हो गई. उन्होंने उसे दोबारा ऐसे Reels बनाने से मना किया. इसी से नाराज होकर अंकित कुमार अपने घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

मरने से दो घंटा पहले बनाई थी Reel

पड़ोसियों का कहना है कि अंकित गांव का होनहार लड़का था. पढ़ाई में भी काफी तेज था. मिली जानकारी के अनुसार अंकित कुमार का रानी एक्टर के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट था. मरने से पहले अंकित कुमार ने 2 घंटा पहले ही Reel बनाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिल्हा जनपद पंचायत भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी, देखिए…- भारत संपर्क| साल दर साल टूटा धान खरीदी का रिकार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| चंबल से वर्ल्ड चैंपियन बनने तक, ज्योतिष की बेटी ने बॉलिंग से चमकाई टीम इंडि… – भारत संपर्क| सलमान और शाहरुख सालों से सुना रहे हैं जो किस्सा, ममता कुलकर्णी ने उसे ठहराया… – भारत संपर्क| Valentine’s Day Outfit: वैलेंटाइन डे पर पहनें ये ऑफ शोल्डर ड्रेस, ग्लैमरस लगेगा…