शराब की बोतल कमर में फंसाकर दीवार फांद रहा था युवक, तभी टूटकर प्राइवेट पार्… – भारत संपर्क

0
शराब की बोतल कमर में फंसाकर दीवार फांद रहा था युवक, तभी टूटकर प्राइवेट पार्… – भारत संपर्क

मृतक हिमांशु की फाइल फोटो
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शादी समारोह में खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया, जहां एक शख्स की मौत हो गई और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. युवक शादी में शराब की बोतल रखकर दीवार से कूद रहा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया. युवक कमर में बोतल फंसाकर दीवार कूद रहा था. तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और शराब की बोतल फूटकर उसके पेट और प्राइवेट पार्ट में घुस गई, जिससे उसका बहुत ज्यादा खून बह गया.
ये मामला मेरठ के सरधना से सामने आया है, जहां के गांव कुसावली में हिमांशु नाम का शख्स अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए गया था. शादी में घुड़चढ़ी के दौरान मजाक-मस्ती में हिमांशु के दोस्तों और उसमें शराब पीने की बात हुई. इधर घुड़चढ़ी हो रही थी और दूसरी तरफ हिमांशु शराब के बोतल लेकर आया. इसके बाद उसने शराब की बोतल को कमर में रखा और 7 फीट ऊंची दीवार कूदने लगा.
पेट और प्राइवेट पार्ट में घुसा कांच
दीवार कूदते हुए हिमांशु का बैलेंस बिगड़ा और वह गिर गया. उसके गिरने से शराब की बोतल भी फूट गई और उसका कांच हिमांशु के पेट और प्राइवेट पार्ट में घुस गया. इससे हिमांशु का बहुत ज्यादा खून बह गया. शादी में अचानक से अफरा-तफरी मच गई. हिमांशु के पेट और प्राइवेट पार्ट से लगातार खून बह रहा था. इसके बाद हिमांशु के परिजन और दोस्त उसे लेकर अस्पताल गए.
ज्यादा खून बहने की वजह से मौत
हिमांशु को कैलाशी अस्पताल ले जाया गया और भर्ती कराया गया, लेकिन हिमांशु ने पहले ही दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने हिमांशु को चेक किया और मृत घोषित कर दिया. हिमांशु की मौत बहुत ज्यादा खून बहने की वजह से हो गई. हिमांशु की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस तरह शादी का माहौल गम में तब्दील हो गया. हिमांशु अपने परिवार में सबसे छोटा था. उसके दो भाई और हैं. परिजनों ने रविवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया और किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वन कर्मी आधुनिक उपकरण की मदद से करेंगे हाथियों की निगरानी,…- भारत संपर्क| बिल्हा जनपद पंचायत भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी, देखिए…- भारत संपर्क| साल दर साल टूटा धान खरीदी का रिकार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| चंबल से वर्ल्ड चैंपियन बनने तक, ज्योतिष की बेटी ने बॉलिंग से चमकाई टीम इंडि… – भारत संपर्क| सलमान और शाहरुख सालों से सुना रहे हैं जो किस्सा, ममता कुलकर्णी ने उसे ठहराया… – भारत संपर्क