कोरबी के जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने 11 जुआरियों से…- भारत संपर्क

0
कोरबी के जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने 11 जुआरियों से…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

रतनपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 11 जुआरियों को पकड़ा है, जिनके पास से करीब 89,000 रु नगद जप्त किए गए, तो जुआरियों के 23 वाहन भी पुलिस ने जप्त कर कार्रवाई की है।

रतनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कोरबी के जंगल में जुआरियों का मेला सजा है ।बड़ी संख्या में बाहर से जुआरी जुआ खेलने पहुंचे हैं। जिसके बाद थाना प्रभारी ने एक टीम गठित कर कोरबी के जंगल में भेजा, जहां नाला किनारे जुआ खेलते जुआरी नजर आए । इसके बाद पुलिस ने 11 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा और उनके 11 मोबाइल भी जप्त किए गए। इन जुआरियों के खिलाफ जुआ प्रतिशेष अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

इन जुआरियों की हुई है गिरफ्तारी

1.लच्छीराम यादव निवासी कटघोरा, 2.सतीष शर्मा निवासी पाली, 3.मनोज कुमार कोल निवासी लाफा पाली, 4.विनोद प्रजापति निवासी जटगा कटघोरा, 5.मन्नू केंवट निवासी मझवानी बेलगहना, 6.कुलदीप भोई निवासी पोंड़ी पाली, 7.नैनसिंह गोंड़ निवासी पाली, 8.मनोज श्रीवास्तव निवासी पाली, 9. अजय दास निवासी जटगा कटघोरा, 10.सुदर्शन ताम्रकार निवासी रतनपुर, 11.मो. नाजिद निवासी नुनेरा पाली


Post Views: 14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एनिमल छोड़िए…7 साल पहले ही थिएटर्स में रणबीर कपूर के नाम का आया था तूफान,… – भारत संपर्क| कोरी डेम में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती, शराब…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए…- भारत संपर्क| OMG! एक बच्चे की स्कूल फीस 12 लाख… जानकर दंग रह जाएंगे मा-बाप की कमाई| सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे…- भारत संपर्क