IND vs ENG: अभिषेक शर्मा से ही हार गया इंग्लैंड, टीम इंडिया ने 150 रन से जी… – भारत संपर्क

0
IND vs ENG: अभिषेक शर्मा से ही हार गया इंग्लैंड, टीम इंडिया ने 150 रन से जी… – भारत संपर्क

India Beat England 5th T20 Getty
भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत जिस अंदाज में हुई थी, अंत भी उसी अंदाज में हुआ, बल्कि उससे भी धमाकेदार रहा. पहले ही सीरीज पर अपना कब्जा कर चुकी टीम इंडिया ने आखिरी मैच में इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में 150 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. मुंबई में हुए इस मुकाबले की जीत के स्टार साबित हुए युवा ओपनर अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 135 रनों की विध्वंसक पारी खेली और टीम इंडिया को 247 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब में पूरी इंग्लिश टीम सिर्फ 97 रन पर ढेर कर दिया और इसमें भी अभिषेक ने 2 विकेट लेकर अपना योगदान दिया.
वानखेडे स्टेडियम में रविवार 2 फरवरी को टी20 सीरीज के आखिरी मैच में जमकर आतिशबाजी देखने को मिली लेकिन उम्मीद से उलट ये सिर्फ एकतरफा रही, जहां भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. टॉस हारने के बावजूद पहले बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया के लिए पहले ही ओवर में संजू सैमसन ने 16 रन बटोर लिए थे लेकिन अगले ओवर ही में वो आउट हो गए थे. मगर इससे कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि दूसरी ओर से अभिषेक शर्मा ने हमला बोलना शुरू कर दिया था.
अभिषेक जोफ्रा आर्चर और जेमी ओवरटन को खास तौर पर निशाना बनाया और पावरप्ले के अंदर ही सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. ये भारत के लिए इस फॉर्मेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. टीम इंडिया ने शुरुआती 6 ओवर में ही 95 रन बना दिए थे. अभिषेक का हमला आगे भी जारी रहा और देखते ही देखते 11वें ओवर में उन्होंने अपने टी20 करियर का दूसरा शतक जमा दिया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 37 गेंदों में ये तूफानी सेंचुरी जमाई जो रोहित शर्मा के बाद भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक है. 18वें ओवर में आउट होने से पहले अभिषेक ने सिर्फ 54 गेंदों में 135 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल थे. उनके अलावा शिवम दुबे और तिलक वर्मा ने भी छोटी लेकिन तेज पारियां खेलीं. इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट लिए.
(खबर अपडेट हो रही है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क