क्या शुरू हुई है PM फ्री लैपटॉप योजना? PIB फैक्ट चेक में हुआ ‘दूध का दूध और पानी… – भारत संपर्क
पीएम फ्री लैपटॉप योजना
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रील बहुत तेजी से वायरल हो रही है, इसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने पीएम फ्री लैपटॉप योजना शुरू की है. इस योजना में सरकार स्टूडेंट को फ्री में लैपटॉप मुहैया करा रही है. अगर आपने भी ऐसी कोई रील देखी है तो आपको इस खबर को पूरा पढ़ना चाहिए.
आपको बता दें सोशल मीडिया पर ऐसी योजनाओं का खूब प्रचार किया जाता है, जिसमें दावा किया जाता है कि पोस्ट में दिए गए लिंक पर जाकर आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. अगर आपको अपना नुकसान नहीं करना है तो इस तरह की पोस्ट के बारे में यहां हम आपको विस्तार से बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें
PM फ्री लैपटॉप योजना
सोशल मीडिया पर रील्स के जरिए दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार स्टूडेंट को फ्री में लैपटॉप बांट रही है. अगर आप भी इस योजना पर विश्वास कर रहे हैं तो आपको बता दें ये एकदम फर्जी खबर है. दरअसल इस वायरल रील का PIB ने फैक्ट चेक किया और सोशल मीडिया पर किए जाने वाले दावों को फर्जी बताया और इस तरह की किसी पोस्ट पर विश्वास नहीं करने की सलाह दी.
⚠️Fake Scheme Alert!
चैनल ‘Techtalkwithsakshi’ के एक #YouTube शॉर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सरकार ‘प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना’ के तहत सभी को मुफ्त लैपटॉप प्रदान कर रही है#PIBFactCheck
❌यह दावा फर्जी है
✅सतर्क रहें! केन्द्र सरकार यह योजना नहीं चला रही है pic.twitter.com/uszRHRZ5NN
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 2, 2025
PIB फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर बताया कि यूट्यूब चैनल ‘Techtalkwithsakshi’ द्वारा एक शॉर्ट वीडियो में यह झूठा दावा किया जा रहा है. PIB ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे फर्जी दावों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें.
इसलिए, यदि आपको ‘प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना’ के बारे में कोई संदेश या वीडियो मिलता है, तो उस पर विश्वास न करें. ऐसी किसी भी जानकारी की सत्यता जांचने के लिए आधिकारिक सरकारी स्रोतों या PIB फैक्ट चेक से संपर्क करें.