मखाना किसानों से खुद मिलीं थीं वित्त मंत्री सीतारमण… बजट में ऐलान पर बोले…

0
मखाना किसानों से खुद मिलीं थीं वित्त मंत्री सीतारमण… बजट में ऐलान पर बोले…
मखाना किसानों से खुद मिलीं थीं वित्त मंत्री सीतारमण... बजट में ऐलान पर बोले JDU नेता राजीव रंजन

इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया. पिछली बार की तरह इस बार के बजट में भी बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए गए. बजट में पटना एयरपोर्ट के विस्तार के साथ-साथ मखाना बोर्ड और ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की. बजट में किए गए ऐलान पर बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध एनडीए सरकार ने सौगातों की बरसात कर दी है. यह महत्वपूर्ण उपलब्धि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निरंतर मॉनिटरिंग से संभव हो पाया है.

जेडीयू नेता ने आगे कहा कि पूर्व में केंद्र में मौजूद कांग्रेस की सरकारों का बिहार के प्रति दुराग्रह की वजह से राज्य का उचित विकास नहीं हो पाया. अब बिहार और केंद्र में एनडीए सरकार होने के कारण बिहार को विकास के नए आयाम गढ़ने के अवसर मिल रहे हैं. पिछले दिनों जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय कुमार झा के प्रयास से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का मिथिला दौरा संपन्न हुआ था.

मखाना किसानों से खुद मिलीं थीं वित्त मंत्री

उन्होंने कहा कि मिथिला दौरे पर वित्त मंत्री मखाना में लगे किसानों से मिली थीं और उनकी समस्याओं को भी जाना था. अब बिचौलियों के कारण किसानों को हो रहे नुकसान और अन्य समस्याओं से उन्हें निजात दिलाने के लिए केंद्रीय बजट में मखाना बोर्ड बनाने का एलान उन्होंने किया गया है. इस दौरान उन्होंने कोशी क्षेत्र के किसानों की कठिनाइयों को देखते हुए कोसी कैनाल परियोजना की आवश्यकता भी महसूस की थीं. अब बजट में उन्होंने इसका भी प्रावधान कर दिया है.

‘मधुबनी पेंटिंग की साड़ी एक भावनात्मक संदेश भी है’

जेडीयू के प्रवक्ता ने कहा कि वित्त मंत्री ने मिथिला दौरे में बतौर उपहार में मिली मधुबनी पेंटिंग की साड़ी पहन कर जिस तरह से बजट पेश किया है, वो राज्य के लोगों के लिए एक भावनात्मक संदेश भी है. ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के फैसले से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संभव हो सकेंगी. आईआईटी पटना के क्षमता विस्तार से प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मिली है. वहीं फूड प्रोसेसिंग पार्क से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क