टिकरापारा में सवेरा एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी ने किया…- भारत संपर्क
शहर के पिछड़े इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं उनके द्वार तक पहुंचाने और सड़क दुर्घटनाओ में हुए घायलों, सिकल सेल, थैलेसीमिया और ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए बसंत पंचमी के पावन अवसर पर रविवार को टिकरापारा यादव मोहल्ला स्थित अटल वाटिका में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सवेरा एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी के साथ लायंस क्लब कैपिटल, पंजाबी मानव सेवा समिति और लायंस क्लब बिलासपुर के इस संयुक्त आयोजन में सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम तक विभिन्न चिकित्सा दलों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं, विभिन्न जांच, परामर्श और निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इस शिविर में होम्योपैथी और एक्यूप्रेशर से लेकर जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, नेत्र रोग ,दंत रोग और शिशु रोग विशेषज्ञ की टीम शामिल रही.
बड़ी संख्या में स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे स्थानीय नागरिकों ने विभिन्न जांच के साथ उपचार प्राप्त किया। शिविर में बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर हंस वाहिनी ब्लड सेंटर के सहयोग से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए यहां उन्हें रक्त मित्र कार्ड के साथ निशुल्क हेलमेट, नेकबैंड का उपहार प्रदान किया गया । बताया गया कि यहां एकत्र रक्त का उपयोग सड़क दुर्घटनाओ में घायल आहतों के साथ सिकलिंग, थैलेसीमिया और ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चों के उपचार के लिए किया जाएगा।
इन्होंने दी सेवाएं
हंस वाहिनी ब्लड बैंक के अलावा इस शिविर में में डॉ चंद्रशेखर उइके , डॉ के के श्रीवास्तव, सुष्मिता गुंबर, सुरभि राजगीर , डॉ मनोज सिंह, डॉ विवेक माहवार और उनकी टीम ने अपनी सेवा प्रदान की।
यह रहे अतिथि
इस अवसर पर अतिथि के रूप में सम्मिलित लायन मनजीत सिंह अरोड़ा, प्रितपाल सिंह गंभीर, असितपाल सिंह जुनेजा, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास, उमाशंकर पांडे , सुरेंद्र गुम्बर, स्मृति जैन, डॉक्टर के के श्रीवास्तव, प्रोफेसर आशीष शर्मा , नितिन छाबड़ा नरेश लखमानिया आदि ने शिविर में पहुंचकर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका
इस निशुल्क स्वास्थ्य एवं स्वेच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सवेरा एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शशि मिश्रा, सतीश सिंह, शारदा मिश्रा, रीता डे, स्मिता यादव, दिशा वर्मा, सपना यादव, बिंदु निषाद, सावित्री बंसल, खुशबू शर्मा, गीता सिंह, सूरज पटेल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post Views: 9