धुआं निकाल दिया…अभिषेक की बैटिंग देख हिल गया पाकिस्तानी खिलाड़ी, ऐसे किया… – भारत संपर्क
अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान में भी कर दिया ‘धमाका’ (PC-PTI)
टीम इंडिया के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारी की हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है. इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में धोने के बाद अभिषेक की तारीफ इंग्लैंड के दिग्गजों ने भी की. वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी भी उनके ऐतिहासिक शतक पर हैरान रह गए. पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके अहमद शहजाद ने अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटर्स जिस तरह से खेल रहे हैं उस हिसाबे से उन्हें पकड़ना पूरी दुनिया के लिए मुश्किल हो जाएगा.
अभिषेक शर्मा के मुरीद हुए अहमद शहजाद
पाकिस्तान की टीम से अहमद शहजाद साल 2019 के बाद से बाहर हैं. अक्सर ही वो क्रिकेट मैच को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए नजर आते हैं. अब उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के आखिरी मैच को लेकर बात की. इस दौरान शहजाद ने अभिषेक की जमकर तारीफ की.
अपने यूट्यूब चैनल पर अहमद शहजाद ने कहा, ‘अभिषक शर्मा बिल्कुल सिनेमैटिक स्टफ. ऐसा लग रहा था कि हाइलाइट्स देख रहे हैं बैठे हुए लाइव गेम में. और ये लड़के (अभिषेक शर्मा) ने मार-मार के आज धुएं निकाल दिए पूरी इंग्लैंड साइड के और लाल सुर्ख नजर आई आज पूरी इंग्लैंड की साइड. कोई ऐसा बॉलर छोड़ा नहीं जिसको इसने मारा नहीं. जब तक बैटिंग थी भारत की देखते ही जा रहे थे एक से बढ़कर एक शॉट. पिछले शॉट का मजा खत्म हुआ नहीं कि अगला एक ऐसा शॉट प्रोड्यूस हो जाता कि इंसान कहता है ओह नो’.
पूरी दुनिया के लिए मुश्किल हो जाएगा
अहमद ने आगे कहा, ‘भारत के क्रिकेटर्स क्रिकेट को किस तरफ लेकर जा रहे हैं? बड़ा मुश्किल हो जाएगा पूरी दुनिया के लिए इन्हें कैच करना. आज भारत ने 247 रन बनाए लेकिन अभिषेक शर्मा सबसे अलग बीस्ट हैं. अब पता लगा है कि युवराज सिंह इनको इतना हाईली रेट क्यों करते हैं’.
अभिषेक ने शतकीय पारी में कूटे 13 छक्के
अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए आखिरी टी20 में तूफानी शतक लगाया. उन्होंने महज 54 गेंदों में 135 रन जड़ दिए. इस पारी में उन्होंने 7 चौकों के अलावा 13 छक्के उड़ाए. इस दौरान अभिषेक का स्ट्राइक रेट 250 से ज्यादा का रहा.