मेरे गालों पर लिपस्टिक के निशान…उदित नारायण किस विवाद के बीच अभिजीत भट्टाचार्य… – भारत संपर्क

0
मेरे गालों पर लिपस्टिक के निशान…उदित नारायण किस विवाद के बीच अभिजीत भट्टाचार्य… – भारत संपर्क
मेरे गालों पर लिपस्टिक के निशान...उदित नारायण किस विवाद के बीच अभिजीत भट्टाचार्य ने कही हैरान करने वाली बात

अभिजीत भट्टाचार्य उदित नारायण

उदित नारायण फीमेल फैन को किस करने को लेकर विवादों में हैं. लोग उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इसी बीच जब उनको इस मसले के बारे में पूछा गया तो सिंगर ने कहा कि उनको इसका कोई अफसोस नहीं है. लगातार हो रही ट्रोलिंग के बीच उदित नारायण के दोस्त अभिजीत भट्टाचार्य अब उनके बचाव में आ गए हैं. एक बातचीत के दौरान अभिजीत ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.

अभिजीत भट्टाचार्य ने न्यूज 18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “उदित नारायण एक सुपरस्टार सिंगर हैं. हम सिंगर्स के साथ तो इस तरीके की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. हमारी सिक्योरिटी इतनी टाइट नहीं होती है. कई बार लोग हमारे कपड़े तक फाड़ देते हैं. क्योंकि हमारे आसपास बाउंसर्स नहीं होते हैं.”

जब अभिजीत के साथ हुआ किस का किस्सा

अभिजीत ने आगे कहा, “एक बार तो मेरे साथ भी ऐसा कुछ हो चुका है. उस वक्त मैं इंडस्ट्री में नया था. मैं साउथ अफ्रीका में एक कॉन्सर्ट के लिए गया था. उसी वक्त तीन-चार लड़कियों ने मेरे गाल पर इतना खतरनाक किस किया कि मैं स्टेज पर जा ही नहीं पा रहा था. और ये सब लता मंगेशकर जी के सामने ही हुआ. मेरे गाल पर लिपस्टिक के निशान आ गए थे. और वो उदित नारायण हैं, लड़कियां उनके पीछे पड़ी हुई थीं. उन्होंने किसी को भी अपने पास नहीं बुलाया था. मुझे तो यकीन है कि जब भी वो परफॉर्म करते हैं तो उनकी पत्नी भी उनके साथ होती हैं. उनको अपनी सक्सेज एंजॉय करने दीजिए, क्योंकि वो बड़े खिलाड़ी हैं और मैं अनाड़ी हूं. उनके साथ खेलने की कोशिश मत करो.”

ये भी पढ़ें

क्या है उदित नारायण का किस विवाद?

दरअसल ये सारा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब उदित नारायण एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे. वो ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना गा रहे थे. उसी वक्त एक फीमेल फैन उनके पास आ गई और सेल्फी लेने की कोशिश करने लगी. सेल्फी लेते वक्त ही उदित नारायण ने उनके होठों पर किस कर लिया. इस घटना का वीडियो वायरल होने लगा और लोग उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि सिंगर इस पर अपनी सफाई भी दे चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इनके शरीर पर मत जाना, ये 4 बल्लेबाज जानते हैं बड़े-बड़े छक्के लगाना – भारत संपर्क| राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेस (एआई) पर एक दिवसीय कार्यशाला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ ने लोक संस्कृति की छाप छोड़ी — भारत संपर्क| बिलासपुर जिले के कराटे खिलाड़ियों ने जीते 7 गोल्ड, 7 सिल्वर…- भारत संपर्क| ग्रीन टी, हनी वॉटर या हल्दी का पानी… ग्लोइंग स्किन के लिए सुबह क्या पिएं?