सीएमडी द्विवेदी ने मेगा परियोजनाओं का लिया जायजा, विभिन्न…- भारत संपर्क

0

सीएमडी द्विवेदी ने मेगा परियोजनाओं का लिया जायजा, विभिन्न पैच पहुंचकर खनन गतिविधियों का किया निरीक्षण

कोरबा। सीएमडी जेपी द्विवेदी ने चार्ज लेने के बाद एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं का दौरा किया। दौरे के शुरुआत में वे तडक़े कुसमुंडा पहुंचे, जहाँ उन्होंने डिपार्टमेंटल व आउटसोर्सिंग पैच का अवलोकन किया। वे एफएमसी फेस-3 साइट भी गये तथा गतिविधियों का निरीक्षण किया। गेवरा खदान संचालन का जायजा लेते हुए उन्होंने उत्पादन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की तथा कार्यप्रणाली को उत्कृष्ट बनाने के कई निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्षों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की, जिसमें इस वर्ष के उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि टीमवर्क और समर्पण से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। दीपका खदान में निरीक्षण के दौरान वे प्रत्येक पैच में गये तथा खनन गतिविधियों को देखा। उन्होंने एरिया कोर टीम से लक्ष्य प्राप्ति तथा उसकी योजना पर चर्चा की। मेगा परियोजनाओं के दौरे के दौरान श्री द्विवेदी ने उपस्थित अधिकारियों से सुरक्षित व दक्ष खनन संचालन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया तथा कंपनी के उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी को समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। दौरे के दौरान एसईसीएल के निदेशक तकनीकी एन फ्रेंकलिन जयकुमार भी साथ रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गहिरा गुरु महाराज के उपदेशों से आदिवासी समाज को मिला सत्य सनातन धर्म का बोध – मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 10 खिलाड़ी किए गए बाहर… टीम इंडिया में भारी फेरबदल, चैंपियंस ट्रॉफी से पह… – भारत संपर्क| Deva Vs Sky Force Box Office: 11वां दिन और बस 1 करोड़… अक्षय कुमार की… – भारत संपर्क| ये एक वीडियो और Indigo एयरलाइंस को लेकर इंटरनेट पर कट गया बवाल, लोग बोले- ‘यही चीजें…| घर बैठे चुटकियों में निकल जाएगी Voter Slip, ये है पूरा प्रोसेस – भारत संपर्क